पलामूः जिले की कोयल नदी से दो साल के बच्चे का रेस्क्यू किया गया. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बच्चे को पानी से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भेजा. इसके बाद बाल कल्याण समिति को इसकी जानकारी दी गयी है. वहीं पुलिस बच्चे की पहचान की कोशिश भी कर रही है. ऐसी आशंका है कि शुक्रवार रात को किसी ने बच्चे को पुल से नीचे नदी में फेंक दिया होगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में आत्महत्याः घरेलू विवाद में महिला का आत्मघाती कदम, तीन बच्चों के साथ पोखर में लगा दी छलांग
उंटारी रोड के इलाके में शुक्रवार की शाम कुछ लोग कोयल नदी पर बने पुल से गुजर रहे थे. इसी क्रम में उन्हें एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों ने देखा कि एक बच्चा पुल के नीचे पानी में लगातार रो रहा है. इसके बाद लोगों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद ग्रामीण जमा हुए और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का रेस्क्यू किया.
जिस जगह से बच्चे को निकाला गया, वहीं पानी काफी छिछला है इसलिए बच्चा पानी के तेज बहाव में आने से बच गया. पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने उसे स्वस्थ बताया है. रेस्क्यू किया गया बच्चा दो साल का लड़का है लेकिन वो कौन है इसकी पहचान नहीं हो पायी है. इस संबंध में उंटारी रोड थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र महतो ने बताया कि कोयल नदी से रेस्क्यू किये गये बच्चे की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. आसपास के ग्रामीणों ने अब तक इसकी पहचान नहीं की है. पदाधिकारी ने आशंका जताई है कि ऐसा लगता है किसी ने इसे पुल से नीचे नदी में फेंक दिया गया था अंधेरा होने ही वाला था कि पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है और मामले में बाल कल्याण समिति को सूचना दी गई है बच्चे को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया जा रहा है.