पलामू: टीपीसी अपराधियों के आतंक से जिले की जनता को राहत पहुंचाने के लिए पलामू पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में जिला पुलिस ने रविवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत काशी सोत डैम के समीप से पुलिस ने 2 टीपीसी अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
अपराधी पहले भी कर चुके हैं कई कांड
गिरफ्तार अपराधियों में एक दिलीप चौधरी है और दूसरा परवेज अंसारी. दोनों अपराधी पहले भी अपहरण, लूट आदि मामलों में जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद उन्होंने दोबारा से टीपीसी संगठन का काम करना शुरू किया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, टीपीसी का प्रतिबंधित पर्चा और मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- दो झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, मरीजों की जान से खिलवाड़
क्या कह रहे हैं एसडीपीओ
इस गिरफ्तारी पर हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी के लोग काशी सोत बांध के समीप देखे गये हैं. जिसके बाद तत्काल टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. उस दौरान दोनों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. छापेमारी दल में हैदरनगर, मोहम्मदगंज थाना पुलिस शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें केंद्रीय कारा डालटनगंज भेज दिया गया है.