पलामू: पालमू के हैदरनगर में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई और गोली भी चली, जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति घायल हो गए. इसके बाद दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया, जहां से दोनों को पीएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है. वहीं घटनास्थल से छोटा राइफल का खाली मैगजीन, खोखा और लोहे का सब्बल बरामद किया गया है.
ये मामला हैदरनगर थाना अंतर्गत सोबा गांव का है, जहां जमीन विवाद को लेकर दो गोतिया के बीच मारपीट और गोली चल गई. घटना में एक पक्ष के बालगोविंद मेहता के हाथ में गोली लगी है, जबकि दूसरे पक्ष के भृगुनंदन मेहता घायल हैं. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया गया. इसके बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार व थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने घायल भृगुनंदन मेहता को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें:नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर फैलाई दहशत, पुलिस को खुली धमकी
मामले में एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि जमीन-विवाद को लेकर घटना वारदात को अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष आपस में गोतिया है. एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को एक छोटा राइफल का खाली मैगजीन, एक खोखा, एक लोहे का सब्बल व जमीन पर खून के निशान मिले हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में ग्रामीणों से भी जानकारी ली गई है और गहनता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि फिल्हाल दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति घायल हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर भेजा गया है.