ETV Bharat / state

पलामू में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात में दो लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

पलामू जिले में वज्रपात का कहर जारी है. जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में दो लोगो की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों घटना एक ही वक्त पर हुई है.

Two people died in thunderclap in Palamu
पलामू में वज्रपात में दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 3:11 PM IST

पलामू: जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर हो गई है. तीनों घटना झारखंड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र के हरिहरगंज और पिपरा के इलाके की है. गंभीर रूप से जख्मी को इलाज हरिहरगंज स्वास्थ्य केंद्र के बाद PMCH रेफर किया गया है. हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर में कुछ युवक नदी के किनारे खेल रहे थे. इसी क्रम में बारिश शुरू हो गई. युवक बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे छिप गए. इसकी दौरान आम के पेड़ पर वज्रपात हो गया, जिस कारण वज्रपात में राज किशोर नाम के युवक की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: देवघर के त्रिकुट पर बसी थी लंकानगरी, जानें क्या है रहस्य

इसी घटना में तीन अन्य युवक ही गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बता दें कि पिपरा थाना क्षेत्र के सरैया में विनय पासवान अपने भाइयों के साथ खड़े थे. इसी क्रम में वज्रपात हो गया. इस मौके पर ही विनय पासवान की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पिपरा थाना क्षेत्र के होलया में हुई वज्रपात में एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को डाक्टरों ने इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया. तीनों घटना एक ही वक्त पर हुई है. तीनों गांव झारखंड-बिहार की सीमा पर है.

लगातार हो रही घटनाएं

पलामू जिले में लगातार वज्रपात की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिले में 24 जुलाई को हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवन गांव में अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से कई मवेशियों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही उसको रखने के लिए बनाई गई तीन झोपड़ियां भी जलकर खाक हो गई थी. वहीं, 22 जुलाई को पलामू में दो अलग-अलग घटनाओं में व्रजपात से दो किसानों की मौत हो गई थी. ये घटना छतरपुर के खजुरी गांव की और दूसरी घटना नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह शाहपुर की थी. वहीं, 21 जुलाई को छतरपुर थाना क्षेत्र के खजुरी-नौडीहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई थी. 26 जून को छत्तरपुर-नौडीहा क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 मवेशियों और 3 लोगों की मौत हो गई थी.

पलामू: जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर हो गई है. तीनों घटना झारखंड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र के हरिहरगंज और पिपरा के इलाके की है. गंभीर रूप से जख्मी को इलाज हरिहरगंज स्वास्थ्य केंद्र के बाद PMCH रेफर किया गया है. हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर में कुछ युवक नदी के किनारे खेल रहे थे. इसी क्रम में बारिश शुरू हो गई. युवक बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे छिप गए. इसकी दौरान आम के पेड़ पर वज्रपात हो गया, जिस कारण वज्रपात में राज किशोर नाम के युवक की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: देवघर के त्रिकुट पर बसी थी लंकानगरी, जानें क्या है रहस्य

इसी घटना में तीन अन्य युवक ही गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बता दें कि पिपरा थाना क्षेत्र के सरैया में विनय पासवान अपने भाइयों के साथ खड़े थे. इसी क्रम में वज्रपात हो गया. इस मौके पर ही विनय पासवान की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पिपरा थाना क्षेत्र के होलया में हुई वज्रपात में एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को डाक्टरों ने इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया. तीनों घटना एक ही वक्त पर हुई है. तीनों गांव झारखंड-बिहार की सीमा पर है.

लगातार हो रही घटनाएं

पलामू जिले में लगातार वज्रपात की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिले में 24 जुलाई को हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवन गांव में अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से कई मवेशियों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही उसको रखने के लिए बनाई गई तीन झोपड़ियां भी जलकर खाक हो गई थी. वहीं, 22 जुलाई को पलामू में दो अलग-अलग घटनाओं में व्रजपात से दो किसानों की मौत हो गई थी. ये घटना छतरपुर के खजुरी गांव की और दूसरी घटना नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह शाहपुर की थी. वहीं, 21 जुलाई को छतरपुर थाना क्षेत्र के खजुरी-नौडीहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई थी. 26 जून को छत्तरपुर-नौडीहा क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 मवेशियों और 3 लोगों की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.