पलामू: जिला में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो (Two people died in separate accidents in Palamu ) गई. पुरुष का तालाब से शव बरामद हुआ है, जबकि महिला ने आत्महत्या कर ली है. दोनों मृतकों के शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया है. दोनों मामले में पुलिस ने छानबीन भी शुरू कर दी है. पहली घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के दो नंबर टाउन के इलाके में तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें: पलामू में दो महिलाओं की मौत, अलग-अलग हादसों में गयी जान
मृतक व्यक्ति की पहचान लेस्लीगंज के रहने वाले पारस शुक्ला के रूप में हुई है. पारस रेडमा के इलाके में होटल और अन्य दुकानों में पानी भरने का काम करता था और फुटपाथ पर रह कर अपना जीवन गुजारता था. पुलिस के अनुसार वह तालाब में शौच के लिए गया हुआ था. इसी क्रम में गिरकर उसकी मौत हुई है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया था.
दूसरी घटना पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र की है. जहां एक महिला ने अपने पति से फोन पर बात करने के बाद आत्महत्या कर ली. मृतक महिला की पहचान 20 वर्षीय शोभा देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया था. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि शोभा देवी ने अपने पति के साथ फोन पर काफी देर तक बात की थी. इस दौरान घर के अन्य लोग खेत में काम करने के लिए चले गए थे.
वापस लौटने पर परिजनों ने देखा कि शोभा देवी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. आनन-फानन में लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई. शोभा देवी का पति चेन्नई में मजदूरी का काम करता है. रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.