पलामू: कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वीडियो बना कर रंगदारी मांगने के आरोप में सोमवार को एसआईटी की टीम ने पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र से दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.
पलामू सहित राज्य के कई क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधी सरगना सुजीत सिन्हा इन दिनों जेल में बंद है, लेकिन इसके गिरोह के अपराधी अभी भी सक्रिय हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से गठित एसआईटी ने पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव से छापेमारी कर नंदू पासवान और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. कजरी निवासी नंदू पासवान और राजू सिंह नामक युवक सुजीत सिन्हा गिरोह के लिए वीडियो बना कर कोयला माफियाओं को धमकी देकर रंगदारी की मांग करते थे. वीडियो बनाने वाला मुख्य आरोपी राजू सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला के इस गांव में है चेचक की बीमारी का कहर, दो लोगों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा
पलामू में इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम कैंप कर रही थी. सुजीत सिन्हा गिरोह ने वीडियो बना कर हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, पलामू, रांची और लातेहार के कई इलाके में रंगदारी की मांग की थी. वीडियो में एके 47 और कारबाईन जैसे हथियार का इस्तेमाल किए थे. सुजीत सिन्हा फिलहाल जेल में है, लेकिन उसके गुर्गे वीडियो बना कर रंगदारी की मांग कर रहे हैं. बता दें कि सुजीत सिन्हा पर पलामू में 32 गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि लातेहार, हजारीबाग, रामगढ, दुमका, रांची समेत कई जिलों में भी मामले दर्ज हैं.