पलामू: हैदरनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. इस मामले में थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एसडीपीओ विजय कुमार के निर्देश पर उन्होंने आईओ मृत्युंजय पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की थी.
31 जनवरी की रात गेहूं की पटवन करा रहे बहेरा गांव निवासी कुणाल सिंह की बाइक चोरी के मामले में पुलिस जांच में जुटी थी. इसी बीच हुसैनाबाद थाना के सुपहा गांव में छिपाकर रखे गए बाइक और दो चोरों को उनके बहनोई के घर से बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों में हुसैनाबाद थाना के दातानगर निवासी शिवनारायण राम के बेटे सोनू कुमार और कामता पासवान के बेटे निरंजन कुमार शामिल है. दोनों की उम्र 18 साल बताई गई है. दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.