ETV Bharat / state

पलामू: नदी में डूबे 2 युवकों का शव बरामद, मंगलवार को केचकी संगम में नहाने गए थे 7 दोस्त - पलामू केचकी संगम में बहे तीन युवक

पलामू में नदी में डूबे दो लड़कों का शव बरामद किए जाने का ममाला सामने आया है. बता दें कि केचकी संगम पर दोस्तों के साथ नहाने गए तीन युवक एक डूब गए थे. एक युवक का शव मंगलवार को ही बरामद कर लिया गया था, जबकि दो युवक का शव बुधवार को मिला.

two-youth-dead-body-recovered-in-palamu
दो लड़कों का शव बरामद
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 11:58 AM IST

पलामू: लातेहार की सीमा पर मौजूद कोयल और औरंगा नदी के संगम में डूबे दो लड़कों का चौबीस घंटे के बाद शव बरामद हुआ है. दोनों लड़कों का सदर थाना क्षेत्र के चियांकि के तेलियाबांध के पास से बरामद किया गया है. दोनों के शव को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

नदी में डूबे थे तीन लड़के

मंगलवार की सुबह अपने दोस्त को बचाने गए तीन लड़के डूब गए थे, जबकि चार तैर कर बाहर निकल गए. एक लड़के का शव चैनपुर थाना क्षेत्र के कोईरियाडीह के पास मंगलार को ही बरामद हुआ था. ग्रामीण और परिजन खुद से कोयल नदी में दोनों को ढूंढ रहे थे. मेदिनीनगर के रेडमा चौक के पास के नीरज कुमार गुप्ता, अभिनव, अंकित, अभिषेक, आदित्य, मृत्युंजय, सोनू गुप्ता संगम में मंगलवार की सुबह करीब छह बजे नहाने गए थे. तभी नीरज का पैर फिसल गया और वह नदी की धार में चला गया.

इसे भी पढ़ें-पलामूः केचकी संगम तट पर पानी की तेज धार में बहे 3 लड़के, एक का मिला शव

दो लड़कों का शव हुआ बरामद

नीरज को बचाने सभी दोस्त नदी में कूदे, लेकिन नीरज, अभिनव और सोनू तेज धार में बह गए. जबकि आदित्य, मृत्युंजय, अंकित और अभिषेक किसी तरह तैर कर बाहर निकले. नीरज का शव मंगलवार को ही मिल गया था, जबकि अभिनव और सोनू का शव बुधवार को बरामद हुआ. सभी आपस में करीबी रिश्तेदार हैं और एक ही जगह घर है.

पलामू: लातेहार की सीमा पर मौजूद कोयल और औरंगा नदी के संगम में डूबे दो लड़कों का चौबीस घंटे के बाद शव बरामद हुआ है. दोनों लड़कों का सदर थाना क्षेत्र के चियांकि के तेलियाबांध के पास से बरामद किया गया है. दोनों के शव को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

नदी में डूबे थे तीन लड़के

मंगलवार की सुबह अपने दोस्त को बचाने गए तीन लड़के डूब गए थे, जबकि चार तैर कर बाहर निकल गए. एक लड़के का शव चैनपुर थाना क्षेत्र के कोईरियाडीह के पास मंगलार को ही बरामद हुआ था. ग्रामीण और परिजन खुद से कोयल नदी में दोनों को ढूंढ रहे थे. मेदिनीनगर के रेडमा चौक के पास के नीरज कुमार गुप्ता, अभिनव, अंकित, अभिषेक, आदित्य, मृत्युंजय, सोनू गुप्ता संगम में मंगलवार की सुबह करीब छह बजे नहाने गए थे. तभी नीरज का पैर फिसल गया और वह नदी की धार में चला गया.

इसे भी पढ़ें-पलामूः केचकी संगम तट पर पानी की तेज धार में बहे 3 लड़के, एक का मिला शव

दो लड़कों का शव हुआ बरामद

नीरज को बचाने सभी दोस्त नदी में कूदे, लेकिन नीरज, अभिनव और सोनू तेज धार में बह गए. जबकि आदित्य, मृत्युंजय, अंकित और अभिषेक किसी तरह तैर कर बाहर निकले. नीरज का शव मंगलवार को ही मिल गया था, जबकि अभिनव और सोनू का शव बुधवार को बरामद हुआ. सभी आपस में करीबी रिश्तेदार हैं और एक ही जगह घर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.