ETV Bharat / state

Palamu News: टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर दीपक रजवार ने किया सरेंडर, पांच साल से था फरार - etv news

पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर दीपक रजवार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, पुलिस उसकी तलाश में काफी समय से छापेमारी कर रही थी. वह 2017 से फरार था.

naxali deepak rajwar  surrendered
naxali deepak rajwar surrendered
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 2:19 PM IST

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के सब जोनल कमांडर दीपक रजवार ने आत्मसमर्पण कर दिया है. दीपक रजवार कई वर्षों से फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सोमवार को पलामू पुलिस द्वारा आयोजित एक समारोह में दीपक रजवार ने आत्मसमर्पण किया. जहां एएसपी अभियान ऋषभ गर्ग और एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने दीपक रजवार का मुख्यधारा में लौटने पर स्वागत किया और आत्मसमर्पण नीति के तहत कई लाभ देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: आत्मसमर्पण करने वाले टॉप माओवादी संतु और राजेश की दास्तान, संतु को बचपन में उठा ले गए थे नक्सली

दीपक रजवार पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चौआचट्टान का रहने वाला है. दीपक रजवार पर पलामू और गढ़वा के इलाके में कई नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. एएसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि दीपक रजवार को पलामू के हुसैनाबाद में हुए एक नक्सल हमले के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बाद में उसे ओपन जेल में भेजा जाएगा. नक्सली दीपक पर इनाम की घोषणा नहीं की गयी थी. उसे आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलने वाला लाभ दिया जाएगा.

2017 से फरार था दीपक रजवार: दीपक रजवार 2017 से फरार था. पुलिस उसकी तलाश में कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दीपक के परिजनों से आत्मसमर्पण करने की अपील की थी. घर वापस लौटने के बाद परिजनों ने उसे समझाया, जिसके बाद वह आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार हुआ. दीपक पर पलामू के टाउन, हुसैनाबाद, छतरपुर, जबकि गढ़वा के कांडी, मंझिआंव, बरडीहा थाना में एफआईआर दर्ज है. आत्मसमर्पण के बाद दीपक रजवार ने बताया कि वह मजबूरी में टीएसपीसी में शामिल हुआ था. बाद में उसे गलती का अहसास हुआ और उसने संगठन को छोड़ दिया. अब वह सामान्य जीवन जीना चाहता है. राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित हो कर वह मुख्यधारा में शामिल हो रहा है.

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के सब जोनल कमांडर दीपक रजवार ने आत्मसमर्पण कर दिया है. दीपक रजवार कई वर्षों से फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सोमवार को पलामू पुलिस द्वारा आयोजित एक समारोह में दीपक रजवार ने आत्मसमर्पण किया. जहां एएसपी अभियान ऋषभ गर्ग और एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने दीपक रजवार का मुख्यधारा में लौटने पर स्वागत किया और आत्मसमर्पण नीति के तहत कई लाभ देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: आत्मसमर्पण करने वाले टॉप माओवादी संतु और राजेश की दास्तान, संतु को बचपन में उठा ले गए थे नक्सली

दीपक रजवार पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चौआचट्टान का रहने वाला है. दीपक रजवार पर पलामू और गढ़वा के इलाके में कई नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. एएसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि दीपक रजवार को पलामू के हुसैनाबाद में हुए एक नक्सल हमले के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बाद में उसे ओपन जेल में भेजा जाएगा. नक्सली दीपक पर इनाम की घोषणा नहीं की गयी थी. उसे आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलने वाला लाभ दिया जाएगा.

2017 से फरार था दीपक रजवार: दीपक रजवार 2017 से फरार था. पुलिस उसकी तलाश में कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दीपक के परिजनों से आत्मसमर्पण करने की अपील की थी. घर वापस लौटने के बाद परिजनों ने उसे समझाया, जिसके बाद वह आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार हुआ. दीपक पर पलामू के टाउन, हुसैनाबाद, छतरपुर, जबकि गढ़वा के कांडी, मंझिआंव, बरडीहा थाना में एफआईआर दर्ज है. आत्मसमर्पण के बाद दीपक रजवार ने बताया कि वह मजबूरी में टीएसपीसी में शामिल हुआ था. बाद में उसे गलती का अहसास हुआ और उसने संगठन को छोड़ दिया. अब वह सामान्य जीवन जीना चाहता है. राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित हो कर वह मुख्यधारा में शामिल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.