ETV Bharat / state

पलामू में TSPC का कुख्यात कमांडर किसलय सिंह गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग - Naxalites opened fire on police

पलामू में पुलिस ने TSPC के एरिया कमांडर किसलय सिंह (kislay Singh) को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान किसलय सिंह समेत उसके साथियों ने फायरिंग भी की. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किसलय को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat
नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 3:21 PM IST

पलामू: पुलिस ने TSPC के कुख्यात एरिया कमांडर किसलय सिंह (kislay Singh) को गिरफ्तार किया है. किसलय सिंह के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा गोली भी बरामद की है. किसलय सिंह ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गुमला में नक्सली गिरफ्तार, वाट्सअप से करता था लेवी की मांग

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि किसलय सिंह मनातू चतरा सीमा पर लेवी वसूलने के लिए आया है. इसी सूचना के आधार पर अभियान एसपी बीके मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान मनातू थाना क्षेत्र के केदल डुमरी रोड में पुलिस आगे बढ़ी तो चार पांच लोग दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. फायरिंग रुकने के बाद पुलिस ने किसलय सिंह को गिरफ्तार किया है.

काफी दिनों से फरार चल रहा था किसलय

किसलय सिंह TSPC में एरिया कमांडर है और कुख्यात कमांडर शशिकांत के दस्ते के लिए काम करता है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि किसलय पर सतबरवा, लेस्लीगंज, मनातू, तरहसी समेत कई इलाकों में एफआईआर दर्ज है. किसलय आपराधिक किस्म का व्यक्ति है, जो नक्सली संगठन में शामिल हो गया है. किसलय सिंह मनातू थाना क्षेत्र के गवही का रहने वाला है और काफी दिनों से फरार चल रहा था.


इसे भी पढ़ें: दो करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, साढ़े सात लाख रुपए और कार बरामद



हथियारों के बारे में दी है कई अहम जानकारी

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि किसलय सिह ने TSPC संगठन के हथियारों के बारे में कई अहम जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. किसलय को गिरफ्तार करने में मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे.

पलामू: पुलिस ने TSPC के कुख्यात एरिया कमांडर किसलय सिंह (kislay Singh) को गिरफ्तार किया है. किसलय सिंह के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा गोली भी बरामद की है. किसलय सिंह ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गुमला में नक्सली गिरफ्तार, वाट्सअप से करता था लेवी की मांग

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि किसलय सिंह मनातू चतरा सीमा पर लेवी वसूलने के लिए आया है. इसी सूचना के आधार पर अभियान एसपी बीके मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान मनातू थाना क्षेत्र के केदल डुमरी रोड में पुलिस आगे बढ़ी तो चार पांच लोग दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. फायरिंग रुकने के बाद पुलिस ने किसलय सिंह को गिरफ्तार किया है.

काफी दिनों से फरार चल रहा था किसलय

किसलय सिंह TSPC में एरिया कमांडर है और कुख्यात कमांडर शशिकांत के दस्ते के लिए काम करता है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि किसलय पर सतबरवा, लेस्लीगंज, मनातू, तरहसी समेत कई इलाकों में एफआईआर दर्ज है. किसलय आपराधिक किस्म का व्यक्ति है, जो नक्सली संगठन में शामिल हो गया है. किसलय सिंह मनातू थाना क्षेत्र के गवही का रहने वाला है और काफी दिनों से फरार चल रहा था.


इसे भी पढ़ें: दो करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, साढ़े सात लाख रुपए और कार बरामद



हथियारों के बारे में दी है कई अहम जानकारी

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि किसलय सिह ने TSPC संगठन के हथियारों के बारे में कई अहम जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. किसलय को गिरफ्तार करने में मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे.

Last Updated : Oct 8, 2021, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.