पलामूः जिले के मेदनीनगर औरंगाबाद एनएच-98 मुख्य सड़क पर तेलाड़ी मोड़ के पास मूसलाधार बारिश में तेज रफ्तार अनियंत्रित टाटा ट्रक असंतुलित होकर पिकअप में टक्कर मारता हुआ सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- उपराजधानी में सड़कों की हालत बद से बदतर, कभी भी हो सकता है हादसा
दुर्घटना में पिकअप क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश में सड़क पर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक संतुलन खो बैठा और सामने आई एक पिकअप में जोरदार टक्कर मारकर सड़क किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही छत्तरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.