पलामूः जिले में बाहर से आने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच की जाएगी. इसके लिए बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन पर जांच केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना को लेकर पलामू में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पलामू प्रमंडल के प्रभारी आयुक्त ने बुधवार को पलामू डीसी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में कोरोना को लेकर कई निर्देश दिया गया.
और पढ़ें- तबरेज की पत्नी को साथ लेकर सदन पहुंचे इरफान, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बने कोरोना मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिया.
आइसोलेशन वार्ड में बढ़ाई जाएगी सुविधा, डीसी ने दिए कई निर्देश
कोरोना को लेकर पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया. वार्ड में पांच बेड थे लेकिन सरकार से मिले निर्देश के बाद बेड की संख्या बढ़ा कर 10 कर दी गई है. डीसी ने आईसोलेशन वार्ड और कंट्रोल रूम का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने वार्ड में कई सुविधा बढाने को कहा.
पलामू कोर्ट में भी खुला जांच केंद्र
कोरोना को लेकर पलामू व्यवहार न्यायालय में जांच केंद्र बनाए गए हैं. जांच केंद्र में कोर्ट के काम से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. कोरोना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई कदम उठाए गए हैं. डीसी ने कहा कि मेडिकल कैंप में डॉक्टर 24/7 मौजूद रहेंगे.