पलामूः बिहार-झारखंड के इलाके के सक्रिय इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी की बाइक और चोरी में उपयोग होने वाले कई सामग्री को जब्त किया गया है. गिरफ्तार चोरों का आतंक झारखंड के पलामू, चतरा, हजारीबाग, गढ़वा जबकि बिहार के गया और औरंगाबाद में था. बता दें कि पलामू पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र के बिहार से सटे सीमा पर चेकिंग लगायी थी. इस क्रम में बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा गया, बाइक के कागजात जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें-फीस जमा न होने पर डीपीएस ने शिक्षा मंत्री की नातिन को ऑनलाइन क्लास से निकाला, महतो ने स्कूल जाकर भरी फीस
बिहार से संचालित है गिरोह
पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ किया तो पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ. बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार रूपेश कुमार गया में इमामगंज, राहुल कुमार गया के आमस, प्रकाश कुमार गया में चाकन के रहने वाले हैं. मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गिरोह चोरी की बाइक को गया के इलाके में खपाता था. गिरोह में कई और सदस्य हैं जो बिहार के हैं. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गिरोह बड़ी चालाकी से काम करता है.
फर्जी कागजात तैयार कर 30-35 हजार में बेचे जाते हैं बाइक
इंटर स्टेट गिरोह में शामिल अपराधी बाइक को चोरी करने के बाद उसका फर्जी कागजात तैयार करते हैं. फर्जी कागजात के बदौलत गिरोह बाइक को 30 से 35 हजार में बेचता है. पुलिस फर्जी कागजात तैयार करने वाले लोगों को तलाश कर रही है.