पलामूः नक्सली के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले तीन अपराधियों को पलामू पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल समेत कई सामग्री बरामद किया है. दरअसल, गिरफ्तार आरोपी नक्सलियों के नाम पर इलाके में रंगदारी मांगते थे.आरोपियों ने एक ठेकेदार से ऑनलाइन रंगदारी भी वसूल लिया था. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा के रहने वाले लालमुनी चौधरी ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनसे 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. आरोपी ने उनसे बतौर रंगदारी 10 हजार रुपए वसूल लिया था. आरोपियों ने ऑनलाइन 10 हजार रुपए रंगदारी की रकम ली थी.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपराधियों को ढूंढ कर निकालाः शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में तकनीकी अनुसंधान करते हुए रंगदारी वसूलने के आरोप में पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा निवासी अमित कुमार साव, सेमरा के रहने वाले फिरोज अंसारी और अब्दुल वाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. रंगदारी की रकम अमित कुमार साव ने अपने बैंक खाते में मंगाए थे. इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नक्सलियों के नाम पर रंगदारी वसूलने का काम करते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
गिरफ्तार दो आरोपियों का पूर्व से रहा है आपराधिक इतिहासः गिरफ्तार आरोपियों में फिरोज अंसारी और अब्दुल वाहिद अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों ने लेवी के लिए 15 नवंबर 2021 को चैनपुर थाना क्षेत्र में स्टोन क्रशर प्लांट में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. उस दौरान दोनों कथित नक्सली संगठन के लिए काम करते थे. जेल से निकलने के बाद दोनों ने हाल में ही मिल कर नक्सलियों के नाम पर रंगदारी वसूलने की योजना तैयार की थी. छापेमारी अभियान में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमार साहा, रवि कुमार चौरसिया समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.