पलामूः टाउन थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी बबलू सिंह और राजू तिर्की गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान तेज किया है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी और छिनतई के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल, जयराम कुमार, मोहन कुमार, विजय कुमार, सूरज कुमार और बजरंगी शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंःरंगदारी मांग रातों रात बनना चाहते थे लखपति, पलामू पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधी
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बबलू सिंह और राजू तिर्की की तरह नया गिरोह बनाने की तैयारी में थे. हम सभी मिलकर पैसे इकट्ठा करने के साथ-साथ अपराधियों को गिरोह के सदस्य बना रहे थे, ताकि बबलू और राजू गिरोह को खत्म कर सकें.
व्यवसायी से लूटपाट
बुधवार रात टाउन थाना क्षेत्र के पोखरहा इलाके में व्यवसायी धर्मेंद्र मेहता के साथ लूटपाट हुई थी. इस मामले में धर्मेंद्र ने पुलिस से लिखित शिकायत की. इस शिकायत पर पुलिस ने दो-दो आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ की और उसके निशानदेही पर एक-एक कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी हाउसिंग कॉलोनी गुरियाही और बैरिया के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने चाकू और एक बाइक भी बरामद किया है.
मारपीट की घटना को दे चुका है अंजाम
टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छिनतई, चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. उन्होंने कहा कि आरोपी शराब के नशे में कई लोगों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दे चुका है. आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.