ETV Bharat / state

महादलित परिवारों को उजाड़ने का मामला, विशेष समुदाय ने कहा, किसी के साथ नहीं हुई है जबरदस्ती - Palamu Dalits Bullying

पलामू के पांडु थाना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय द्वारा महादलितों को गांव से भगा दिया. इस घटना को लेकर विशेष समुदाय के लोगों ने कहा कि ये मदरसा की जमीन है. इधर घटना के बाद से मुरुमातु में पुलिस के आलाधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं.

Tension in Palamu due to incident of Particular Community People Bullying Dalits
पलामू
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 1:49 PM IST

पलामूः जिला में पांडु थाना क्षेत्र (Pandu police station) के मुरुमातु में महादलित समुदाय (dalit community in Murumatu) के लोगों को उजाड़ने के मामले को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति (Tension in Palamu) है. ऐसे हालात को लेकर पुलिस के आलाधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं. इस घटना पर विशेष समुदाय के लोगों की तरफ से कहा गया कि किसी के साथ जबरदस्ती नहीं हुई है ये मदरसा की जमीन है जिसपर महादलित परिवार वर्षों से रह रहे थे.

इसे भी पढ़ें- विशेष समुदाय के लोगों ने 50 दलित परिवारों को उजाड़ा, 30 वर्षों से रह रहे थे सभी परिवार

सोमवार को (Palamu Dalits Bullying) मुरुमातु में महादलित बस्ती को विशेष समुदाय के लोगों ने घेर लिया था. उसके बाद लोगों के साथ मारपीट की गई और जबरन समझौता के कागजात पर हस्ताक्षर करवाया गया. इस दौरान महादलितों के साथ मारपीट की गई और गांव से बेदखल कर दिया (Particular Community People Bullying Dalits) गया. मुरुमातु में महादलितों की करीब 50 लोगों की आबादी है जो कई वर्षो से रह रहे थे, सोमवार को विशेष समुदाय के लोगों ने महादलित परिवारों को उजाड़ (Dalit family evicted from home) दिया. इसके बाद सोमवार देर रात मौके पर जेसीबी चलाकर जमीन को समतल कर दिया गया. महादलित समुदाय के संजय ने बताया कि पहले उन्हें घेरकर मुर्गा चावल का लालच दिया गया था, उसके बाद बोला गया कि सभी को इस जगह को खाली करना है. जबरन सभी को 500-500 रुपये दिए गए और चावल दिया गया. इस दौरान महादलित समुदाय के लोगों से मारपीट की गयी, इस मारपीट में परिवार के बुजुर्ग और लड़कियां जख्मी हो गयी हैं, उनके सारे बर्तन को भी तोड़ दिया गया.

देखें पूरी खबर


विशेष समुदाय के लोगों ने कहा- मदरसा की है जमीनः इस मामले में बोलते हुए विशेष समुदाय ने बताया कि यह मदरसा की जमीन है. मुरुमातु के सदर डॉ रसूल (Murumatu Sadar Dr Rasool) ने बताया कि जिस जगह पर महादलित समुदाय के लोग थे, वह जमीन मदरसा की थी. उन्होंने बताया कि 1943 में इस जमीन को खरीदा गया था जबकी 1988 में इसे मदरसा ने नाम पर दान किया गया था, किसी के साथ जबरदस्ती नहीं हुई है. सभी ने पंचायत में स्वेच्छा से घर छोड़ने का निर्णय लिया था और सभी को गाड़ी करके उनको पुराने इलाके में छोड़ा गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह और एसडीपीओ सुजीत कुमार मौके पर कैंप कर रहे हैं और मामले की जानकारी ले रहे है.

पलामूः जिला में पांडु थाना क्षेत्र (Pandu police station) के मुरुमातु में महादलित समुदाय (dalit community in Murumatu) के लोगों को उजाड़ने के मामले को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति (Tension in Palamu) है. ऐसे हालात को लेकर पुलिस के आलाधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं. इस घटना पर विशेष समुदाय के लोगों की तरफ से कहा गया कि किसी के साथ जबरदस्ती नहीं हुई है ये मदरसा की जमीन है जिसपर महादलित परिवार वर्षों से रह रहे थे.

इसे भी पढ़ें- विशेष समुदाय के लोगों ने 50 दलित परिवारों को उजाड़ा, 30 वर्षों से रह रहे थे सभी परिवार

सोमवार को (Palamu Dalits Bullying) मुरुमातु में महादलित बस्ती को विशेष समुदाय के लोगों ने घेर लिया था. उसके बाद लोगों के साथ मारपीट की गई और जबरन समझौता के कागजात पर हस्ताक्षर करवाया गया. इस दौरान महादलितों के साथ मारपीट की गई और गांव से बेदखल कर दिया (Particular Community People Bullying Dalits) गया. मुरुमातु में महादलितों की करीब 50 लोगों की आबादी है जो कई वर्षो से रह रहे थे, सोमवार को विशेष समुदाय के लोगों ने महादलित परिवारों को उजाड़ (Dalit family evicted from home) दिया. इसके बाद सोमवार देर रात मौके पर जेसीबी चलाकर जमीन को समतल कर दिया गया. महादलित समुदाय के संजय ने बताया कि पहले उन्हें घेरकर मुर्गा चावल का लालच दिया गया था, उसके बाद बोला गया कि सभी को इस जगह को खाली करना है. जबरन सभी को 500-500 रुपये दिए गए और चावल दिया गया. इस दौरान महादलित समुदाय के लोगों से मारपीट की गयी, इस मारपीट में परिवार के बुजुर्ग और लड़कियां जख्मी हो गयी हैं, उनके सारे बर्तन को भी तोड़ दिया गया.

देखें पूरी खबर


विशेष समुदाय के लोगों ने कहा- मदरसा की है जमीनः इस मामले में बोलते हुए विशेष समुदाय ने बताया कि यह मदरसा की जमीन है. मुरुमातु के सदर डॉ रसूल (Murumatu Sadar Dr Rasool) ने बताया कि जिस जगह पर महादलित समुदाय के लोग थे, वह जमीन मदरसा की थी. उन्होंने बताया कि 1943 में इस जमीन को खरीदा गया था जबकी 1988 में इसे मदरसा ने नाम पर दान किया गया था, किसी के साथ जबरदस्ती नहीं हुई है. सभी ने पंचायत में स्वेच्छा से घर छोड़ने का निर्णय लिया था और सभी को गाड़ी करके उनको पुराने इलाके में छोड़ा गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह और एसडीपीओ सुजीत कुमार मौके पर कैंप कर रहे हैं और मामले की जानकारी ले रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.