पलामू: जिला में छात्रों के सपनों को पूरा किया जाए, उन्हें पढ़ने के लिए कभी शिक्षकों की कमी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है. जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां स्मार्ट क्लास रूम बनाया जाएगा और वर्चुअल तरीके से क्लास ली जाएगी.
पलामू ज़िला प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए प्रथम चरण में10 स्कूलों का चयन किया है, जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. उसके बाद इस प्रोजेक्ट को पूरे जिले में लागू कर दिया जाएगा.
डीसी डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि वर्चुअल क्लास की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला स्तर के स्कूलों में लैब बनाया गया है, जहां से छात्रों का वर्चुअल क्लास होगा. हाई स्कूल और प्लस टू के स्कूल में इसकी शुरुआत की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रों की बेहतर भविष्य के लिए इस तरह की पहल की जा रही है.वर्चुअल क्लास में पढ़ाई के लिए छात्रों का डाटा तैयार होगा, उसके बाद समीक्षा की जाएगी जिससे कमजोर छात्रों को बेहतर बनाया जा सके.
पलामू झारखंड राज्य का पहला जिला होगा जहां वर्चुअल तरीके से पढ़ाई होगी. जिले के सभी शिक्षक भी जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना कर रहे हैं. शुरुआत में पांकी, हुसैनाबाद,छतरपुर, हैदरनगर, तरहसी, विश्रामपुर, पांडु, हरिहरगंज, मोहम्मदगंज, मनातू और मेदिनीनगर हाई स्कूल में वर्चुअल क्लास तैयार किया जाएगा.