पलामू: जिले के दो छात्र रूस और यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध में फंस गए हैं. दोनों छात्र यूक्रेन में फंसे (Students of Palamu Trapped in Ukraine) हुए हैं. जानकारी के अनुसार पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के रहने वाले आसिफ अनवर यूक्रेन के इवानो शहर जबकि हुसैनाबाद में तैनात चिकित्सक डॉ अविनाश कुमार का पुत्र विवेक कुमार यूक्रेन में फंसे गए है. आसिफ अनवर एमबीबीएस के तृतीय वर्ष का छात्र है, जबकि विवेक कुमार एमबीबीएस के चौथे वर्ष का छात्र है. दोनों के फंसने के बाद परिजन काफी चिंतित हैं और प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी जमशेदपुर की राशिकाः ईटीवी भारत से की एक्सक्लूसिव बातचीत
यूक्रेन के इवानो शहर में फंसे आसिफ अनवर के पिता ने बताया कि वे अपने बेटे को लेकर काफी चिंतित हैं. शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब आसिफ अनवर ने उन्हें कॉल किया था. उन्होंने बताया कि इवानो में जमकर बमबारी हुई है और एयरपोर्ट ध्वस्त हो गया है. आसिफ लगातार भारतीय एंबेसी के संपर्क में है. भारतीय एंबेसी उसकी मदद भी कर रही है. आसिफ के पिता ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि भारतीय छात्रों को रोमानिया के रास्ते बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है. आशिक फिलहाल हॉस्टल में ही है. कॉलेज प्रबंधन की तरफ से बंकर की भी व्यवस्था की गई है. आसिफ 2019 में मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गया हुआ था, तब से वह वहीं रह रहा है.
झारखंड के 150 छात्र व 300 प्रोफेशनल फंसे
झारखंड के 150 से ज्यादा छात्र (Jharkhand Students in Ukraine) और 300 से ज्यादा कामकाजी लोग यूक्रेन में हैं. झारखंड सरकार इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए है. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा में कहा कि हम झारखंड के उन सभी निवासियों को वापस लाएंगे, जो यूक्रेन में हैं.