पलामू: पलामू में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की मानसिक हालत कमजोर हो गई है. मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर पिटाई का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए क्लास रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
स्कूल में पिटाई के बाद छात्र की मानसिक स्थिति में आया बदलावः दरअसल, पीड़ित पलामू के प्रतिष्ठित स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ाई करता था. परिजनों का कहना है कि 27 मार्च को छात्र की स्कूल में पिटाई की गई थी. उसके बाद उसकी तबीयत खराब रहने लगी. साथ ही उसकी मानसिक स्थिति में बदलाव होने लगा. उसने खाना-पीना छोड़ दिया था. बाद में वह अपने नाना के घर गया था. जहां उसने पिटाई की पूरी बात अपने नाना को बताई थी.
सीआईपी रांची में छात्र की करायी की काउंसेलिंगः नाना के घर से वापस लौटने के बाद उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन छात्र के हालात में सुधार नहीं हुआ. अंत में डॉक्टरों ने छात्र का इलाज बेंगलुरु में करवाने की सलाह दी है. परिजन छात्र को लेकर बेंगलुरु गए थे. जहां डॉक्टरों ने छात्र को सीआईपी रांची में इलाज करवाने की सलाह दी. परिजनों ने सोमवार को छात्र की सीआईपी में काउंसेलिंग करवाई है. इसके बाद मंगलवार को पूरा परिवार मेदिनीनगर लौटा आया है. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है.
परिजनों ने की स्कूल प्रबंधन से शिकायतः परिजनों ने पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन से शिकायत की है. परिजनों का कहना है कि वे इलाज कराने में व्यस्त थे. इस कारण शिकायत दर्ज नहीं करवा पाए. पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है. परिजन स्कूल पहुंचे हैं और मामले की जानकारी दी है. परिजनों द्वारा जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन मामले में जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जांच में दोषी पाए जाने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.