पलामूः जिले के छत्तरपुर एसडीओ नरेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह, सीओ राकेश कुमार तिवारी, छत्तरपुर के दोनों रेंजर, हाइवा प्रतिनिधि, माइंस प्रतिनिधि आदि के साथ बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में टास्क फॉर्स की बैठक की गई. एसडीओ ने बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिससे जमीनों से अवैध उत्खनन पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया.
कहा है कि वन पत्थर के अवैध उत्खनन मामले में क्रशर से तोड़े जाने पर रोक के लिए छत्तरपुर के दोनों रेंजर, अंचलाधिकारी व थाना से समन्वय बना कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उत्खनन क्षेत्र की नापी करने का निर्देश दिया गया. अधिक या बाहर क्षेत्र में खनन तो नहीं कर रहे हैं. प्रखंड में चल रहे सभी क्रेशर की जांच व अवैध को अबिलंब बन्द करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ेंः चतरा पुलिस ने नशा कारोबारियों के विरुद्ध कसा शिकंजा, 10 तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि हाइवा में अतिरिक्त डाला लगाये वाहनों का हरिहरगंज से बहार जाने की अनुमति रेंजर नहीं देंगे. साथ ही अंचलाधिकारी उस पर कार्रवाई करेंगे. हाइवा संचालक को निर्देश दिया कि शहर में वाहन का अधिकतम गति 10 -15 रखें तथा शहर से बाहर 40 से अधिक नहीं ताकि दुर्घटना को रोका जा सके.
नौडीहा में शनिवार को बाजार व छतरपुर में मंगल बाजार के दिन हाइवा 1 बजे से 5 बजे संचालन नहीं करे. बालू के अवैध उत्खनन पर रोक लगाया जाए. मुनकेरी व सिल्दाग माइंस के सामने सड़क पर डस्ट हटाने व पानी का बराबर छिड़काव करने की बात कही गई. वहीं ईंट भट्टों की जांच अंचलाधिकारी द्वारा किया जाएगा.