ETV Bharat / state

पलामू में NCP के प्रदेश अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक, पंचायत चुनाव पर भी हुई चर्चा

पलामू में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुरानी और चालू योजनाओं की जानकारी ली और कहा कि कोई भी गड़बड़ी हो तो उन्हें सूचित करें. इसके अलावा बैठक में पंचायत चुनाव पर भी चर्चा हुई.

NCP held review meeting
NCP held review meeting
author img

By

Published : May 6, 2022, 11:14 AM IST

पलामू: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party NCP) के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव में की गई योजनाओं और चालू योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए संगठन और जनप्रतिनिधि के लिए विकास के काम कराना महत्वपूर्ण होता है. पार्टी के कार्यकर्ताओं से उन्होंने गांव टोला स्तर तक संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की सलाह दी.

इसे भी पढ़ें: पलामू में पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने वालों को शोकॉज, 8 हजार मतदान कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पूर्व में की गई योजनाओं के संबंध में जानकारी लेने के बाद कहा कि गांव में चालू विकास योजनाओं पर कार्यकर्ता नजर रखें. उन्होंने कहा कि कहीं गड़बड़ी होती है तो वह तत्काल उन्हें सूचित करें. योजनाओं में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छ छवि, ईमानदार और विकास करने वाले प्रत्याशी की मदद करें. उन्होंने कहा कि अच्छे लोग जीत कर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य बनेंगे तो बेहतर काम करेंगे. जाति, धर्म से ऊपर उठकर विकास करने वाले को वोट करने की अपील उन्होंने की.

इस समीक्षा बैठक का संचालन एनसीपी के जिला प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने किया. जबकि इस मौके पर इंटक नेता विनय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव चंदन सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, पप्पू सिंह, अल्पसंख्यक अनुमंडल अध्यक्ष जिशान हसन, नगर अध्यक्ष रवींद्र कांस्यकर, विनय पासवान, जुगलाल राम, लाल कुआर पासवान, रामवृक्ष पासवान, रामनाथ बैठा, सुरेश राजवंशी, रहमान राइन, डॉ. अफजल, सारजा खान, विमलेश सिंह, सुमन चौधरी, सुशील सिंह, नवल सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे.

पलामू: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party NCP) के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव में की गई योजनाओं और चालू योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए संगठन और जनप्रतिनिधि के लिए विकास के काम कराना महत्वपूर्ण होता है. पार्टी के कार्यकर्ताओं से उन्होंने गांव टोला स्तर तक संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की सलाह दी.

इसे भी पढ़ें: पलामू में पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने वालों को शोकॉज, 8 हजार मतदान कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पूर्व में की गई योजनाओं के संबंध में जानकारी लेने के बाद कहा कि गांव में चालू विकास योजनाओं पर कार्यकर्ता नजर रखें. उन्होंने कहा कि कहीं गड़बड़ी होती है तो वह तत्काल उन्हें सूचित करें. योजनाओं में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छ छवि, ईमानदार और विकास करने वाले प्रत्याशी की मदद करें. उन्होंने कहा कि अच्छे लोग जीत कर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य बनेंगे तो बेहतर काम करेंगे. जाति, धर्म से ऊपर उठकर विकास करने वाले को वोट करने की अपील उन्होंने की.

इस समीक्षा बैठक का संचालन एनसीपी के जिला प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने किया. जबकि इस मौके पर इंटक नेता विनय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव चंदन सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, पप्पू सिंह, अल्पसंख्यक अनुमंडल अध्यक्ष जिशान हसन, नगर अध्यक्ष रवींद्र कांस्यकर, विनय पासवान, जुगलाल राम, लाल कुआर पासवान, रामवृक्ष पासवान, रामनाथ बैठा, सुरेश राजवंशी, रहमान राइन, डॉ. अफजल, सारजा खान, विमलेश सिंह, सुमन चौधरी, सुशील सिंह, नवल सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.