पलामूः जिले के हड़ताली नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के कर्मियों के समर्थन में कॉलेजों के कर्मचारी संगठन भी उतर गए हैं. सभी कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. वहीं एनपीयू में 21 थर्ड और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी सेवा को समांजन और स्थाई करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है. साथ ही कर्मचारी संगठनों ने कहा कि उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तो वे लोग भी हड़ताल पर चले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से नहीं हुई मनु पाहन की मौत, जांच के बाद होगा स्पष्ट: सिविल सर्जन
बता दें कि 2009 में एनपीयू की स्थापना हुई थी. इस दौरान 21 कर्मियों को नौकरी दी गई थी. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद गठित कमिटी ने सभी की सेवा को स्थाई करने और समायोजन करने की अनुशंसा की. वहीं मामले में अब यूनिवर्सिटी समायोजन के लिए सरकार को लिखने की बात बोल रहा है. कर्मियों का कहना है कि यूनिवर्सिटी स्तर से ही उनकी सेवा स्थाई की जा सकती है.