पलामूः भटिंडा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार के दोपहर करीब 2 बजे पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन से 1,188 यात्री दोपहर 2 बजे डालटनगंज पहुंचे. पलामू पहुंचने वाली यह चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन हैं. अब तक 4 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर पलामू पहुंच चुके हैं. सोमवार को भटिंडा से पलामू पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में झारखंड के 22 जिलों के प्रवासी मजदूर हैं. सभी मजदूरों की डालटनगंज रेलवे स्टेशन पट स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद सभी को चियांकि हवाई अड्डा ले जाया गया. जहां सभी की दुबारा स्क्रीनिंग की गई. सभी को उनके गृह जिला भेजने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें-दुमकाः गरीबों को कम कीमत पर मुहैया कराए जा रहे मास्क, रेशमा की सराहनीय पहल
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले मजदूरों में बोकारो के 20, चतरा के 76, देवघर के 10, धनबाद के 4, दुमका के 7, पूर्व सिंहभूम 5, गढ़वा के 234 गिरिडीह के 38 , गोड्डा के 372 ,गुमला के आठ, हजारीबाग के 25 ,जामताड़ा के 2, खूंटी 5, कोडरमा 150 , लातेहार के 9 लोहरदगा के 1, पलामू से 141, रामगढ़ के 2 , रांची के 6 , साहेबगंज 5, सिमडेगा 16 और पूर्वी सिंहभूम के 3 मजदूर हैं.