पलामू: पलामू सेंट्रल जेल में सर्च अभियान चलाया गया. टीम में एसडीएम, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी शामिल थे. सर्च अभियान में शामिल स्पेशल टीम ने शनिवार को दो घंटे तक सेंट्रल जेल के एक-एक वार्ड की तलाशी ली. हालांकि छापेमारी के दौरान जेल से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. इस दौरान पदाधिकारियों ने जेलर से कई बिंदुओं पर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सर्च अभियान में सदर एसडीएम, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सीओ जेके मिश्रा समेत कई दंडाधिकारी और 100 से अधिक जवान शामिल थे.
छापेमारी के दौरान जेल में नहीं मिला कोई भी आपत्तिजनक सामानः दरअसल, झारखंड के विभिन्न इलाकों में आपराधिक गतिविधियों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में जेल पर भी निगरानी बढ़ाई जा रही है. समय-समय पर जेल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पलामू सेंट्रल जेल में स्पेशल सर्च अभियान चलाया गया था. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने सर्च अभियान सह छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि जेल से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि यह एक रूटीन अभियान था.
एक हजार से अधिक कैदी पलामू सेंट्रल जेल में बंद हैंः पलामू सेंट्रल जेल में 1000 से अधिक सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी बंद हैं. इनमें कई बड़े नक्सली और अपराधी शामिल हैं. एक महीने पहले भी पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी हुई थी. जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुआ था. अब पलामू सेंट्रल जेल में कैदियों से मुलाकात करने वालों पर भी स्पेशल निगरानी रखने की शुरुआत की गई है.