ETV Bharat / state

कुख्यात शूटर हरि तिवारी को पुलिस ने दबोचा, झारखंड-बिहार के बड़े आपराधिक गिरोहों से है संबंध - पलामू पुलिस

कुख्यात शूटर हरि तिवारी को पलामू पुलिस ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस हरि तिवारी को दोबारा कोर्ट से रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.

पुलिस गिरफ्त में शूटर
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 9:03 PM IST

पलामू: डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात शूटर हरि तिवारी का संबंध झारखंड-बिहार के कई बड़े आपराधिक गिरोहों से है. हरि तिवारी रामगढ़ के कुछ आपराधिक गिरोहों के लिए भी काम करता है. इसका खुलासा गिरफ्तार शूटर हरि तिवारी और सूरज सिंह ने पुलिस के अधिकारियों के पास किया.

पुलिस गिरफ्त में शूटर

बिहार में बनाए हुए था ठिकाना
बता दें कि पलामू पुलिस ने बिहार के नवादा से उसे गिरफ्तार किया है. हरि तिवारी को पूछताछ के लिए रांची पुलिस भी अपने साथ ले गई थी. हरि तिवारी ने पूछताछ में सुजीत सिन्हा गिरोह को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस हरि तिवारी को दोबारा कोर्ट से रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी. हरि तिवारी बिहार को लंबे वक्त से ठिकाना बनाए हुए था.

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

AK-47 के साथ हरि तिवारी के नाम पर वीडियो और फोटो हुआ था वायरल
हरि तिवारी पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बारालोटा का रहने वाला है. हत्या के एक मामले में वह 2106 में जेल से बाहर निकला था. उसके बाद से वह पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था. हरि तिवारी कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा के लिए काम करता है. सुजीत सिन्हा के जेल में जाने के बाद पूरे गिरोह का संचालन हरि तिवारी ही करता था. हरि तिवारी का कुछ दिनों पहले पलामू में AK-47 के साथ एक वीडियो और फोटो वायरल हुआ था.

शातिर है हरि तिवारी

पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि हरि तिवारी काफी तेज और चालाक है. वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था. पुलिस की एक स्पेशल टीम नवादा गई थी जिसमें सफलता मिली. पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. हरि तिवारी के खिलाफ कोर्ट से स्थाई वारंट भी जारी था. एसपी ने बताया कि हरि तिवारी पर पलामू में एक दर्जन से भी बड़े अपराध के मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- पंचायत ने लड़की को बताया था बदचलन, पिता की खुदकुशी के बाद बेटी ने भी की थी जान देने की कोशिश

हरि तिवारी पर पलामू में दर्ज गंभीर अपराध के मामले

  • 27 मई 2016 को मेदिनीनगर के आबदगंज में गैंगवार में नन्हकू सिंह नाम के युवक की हत्या का आरोप.
  • 20 अगस्त 2017 को गैंगवार में कुख्यात अमन सिंह पर फायरिंग करना.
  • 14 अक्टूबर 2017 को रंगदारी के लिए पलामू एजेंसी नाम के दुकान में बम फेंकना.
  • पलामू के बड़े ज्वेलेरी कारोबारी से लाखों की रंगदारी की मांग.
  • पलामू के कठौतिया कोल माइंस पर रंगदारी के लिए बम फेंकना.
  • कठौतिया कोल माइंस के प्रोजेक्ट मैनेजर से लाखों की रंगदारी की मांग.

पलामू: डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात शूटर हरि तिवारी का संबंध झारखंड-बिहार के कई बड़े आपराधिक गिरोहों से है. हरि तिवारी रामगढ़ के कुछ आपराधिक गिरोहों के लिए भी काम करता है. इसका खुलासा गिरफ्तार शूटर हरि तिवारी और सूरज सिंह ने पुलिस के अधिकारियों के पास किया.

पुलिस गिरफ्त में शूटर

बिहार में बनाए हुए था ठिकाना
बता दें कि पलामू पुलिस ने बिहार के नवादा से उसे गिरफ्तार किया है. हरि तिवारी को पूछताछ के लिए रांची पुलिस भी अपने साथ ले गई थी. हरि तिवारी ने पूछताछ में सुजीत सिन्हा गिरोह को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस हरि तिवारी को दोबारा कोर्ट से रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी. हरि तिवारी बिहार को लंबे वक्त से ठिकाना बनाए हुए था.

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

AK-47 के साथ हरि तिवारी के नाम पर वीडियो और फोटो हुआ था वायरल
हरि तिवारी पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बारालोटा का रहने वाला है. हत्या के एक मामले में वह 2106 में जेल से बाहर निकला था. उसके बाद से वह पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था. हरि तिवारी कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा के लिए काम करता है. सुजीत सिन्हा के जेल में जाने के बाद पूरे गिरोह का संचालन हरि तिवारी ही करता था. हरि तिवारी का कुछ दिनों पहले पलामू में AK-47 के साथ एक वीडियो और फोटो वायरल हुआ था.

शातिर है हरि तिवारी

पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि हरि तिवारी काफी तेज और चालाक है. वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था. पुलिस की एक स्पेशल टीम नवादा गई थी जिसमें सफलता मिली. पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. हरि तिवारी के खिलाफ कोर्ट से स्थाई वारंट भी जारी था. एसपी ने बताया कि हरि तिवारी पर पलामू में एक दर्जन से भी बड़े अपराध के मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- पंचायत ने लड़की को बताया था बदचलन, पिता की खुदकुशी के बाद बेटी ने भी की थी जान देने की कोशिश

हरि तिवारी पर पलामू में दर्ज गंभीर अपराध के मामले

  • 27 मई 2016 को मेदिनीनगर के आबदगंज में गैंगवार में नन्हकू सिंह नाम के युवक की हत्या का आरोप.
  • 20 अगस्त 2017 को गैंगवार में कुख्यात अमन सिंह पर फायरिंग करना.
  • 14 अक्टूबर 2017 को रंगदारी के लिए पलामू एजेंसी नाम के दुकान में बम फेंकना.
  • पलामू के बड़े ज्वेलेरी कारोबारी से लाखों की रंगदारी की मांग.
  • पलामू के कठौतिया कोल माइंस पर रंगदारी के लिए बम फेंकना.
  • कठौतिया कोल माइंस के प्रोजेक्ट मैनेजर से लाखों की रंगदारी की मांग.
Intro:कुख्यात शूटर हरि तिवारी का संबंध झारखंड बिहार के बड़े आपराधिक गिरोहों से, दो वर्षों से बिहार में बनाया हुआ था ठिकाना

नीरज कुमार । पलामू

डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात शूटर हरि तिवारी का संबंध झारखंड बिहार के कई बड़े आपराधिक गिरोहों से है। हरि तिवारी रामगढ़ के कुछ आपराधिक गिरोहों के लिए भी काम करता है। इसका खुलासा गिरफ्तार शूटर हरि तिवारी और सूरज सिंह ने पुलिस के अधिकारियों के समक्ष किया है। पलामू पुलिस ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है। हरि तिवारी को पूछताछ के लिए रांची पुलिस भी अपने साथ ले गई थी। हरि तिवारी ने पूछताछ में सुजीत सिन्हा गिरोह को लेकर कई बड़े खुलासे किए है। पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस हरि तिवारी को दुबारा कोर्ट से रिमांड पर लगी पूछताछ करेगी। हरि तिवारी बिहार को लंबे वक्त से ठिकाना बनाए हुए था।


Body:हाल में AK 47 के साथ हरि तिवारी के नाम पर वीडियो और फ़ोटो हुआ था वायरल

हरी तिवारी पलामू प्रमण्डलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बारालोटा का रहने वाला है। हत्या के एक मामले में वह 2106 में जेल से बाहर निकला था। उसके बाद से वह पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। हरि तिवारी कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा के लिए काम करता है। सुजीत सिन्हा के जेल में जाने के बाद पुरा गिरोह का संचालन हरि तिवारी ही करता था। हरि तिवारी का कुछ दिनों पहले पलामू में AK 47 के साथ एक वीडियो फ़ोटो वायरल हुआ था। पलामू एसपी बताते है कि मामले में पूछताछ किया जाएगा।


Conclusion:पुलिस की नजर में काफी शातिर और चालाक है हरि तिवारी

पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि हरि तिवारी काफी तेज और चालाक है। वह लगातार अपना ठिकाना बदलते रहता था। पुलिस की एक स्पेशल टीम नवादा गई थी जिसमे सफलता मिली। पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा । हरि तिवारी के खिलाफ कोर्ट से स्थाई वारंट भी जारी था। हरि तिवारी पर पलामू में एक दर्जन से भी बड़े अपराध के मामले दर्ज है।

हरि तिवारी पर पलामू में दर्ज गंभीर अपराध के मामले

27 मई 2016 को मेदिनीनगर के आबदगंज में गैंगवार में नन्हकू सिंह नामक युवक की हत्या का आरोप

गैंगवार में कुख्यात अमन सिंह पर फायरिंग करना। 20 अगस्त 2017 की घटना

14 अक्टूबर 2017 को रंगदारी के लिए पलामू एजेंसी नामक दुकान में बम फेंकना

पलामू के बड़े ज्वेलेरी कारोबारी से लाखों की रंगदारी की मांग

पलामू के कठौतिया कोल् माइंस पर रंगदारी के लिए बम फेंकना

कठौतिया कोल माइंस के प्रोजेक्ट मैनेजर से लाखों की रंगदारी की मांग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.