पलामू: पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने देह व्यापार के धंधे में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही साथ इसमें शामिल सभी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हाथ लगाने से ही टूट रही प्लस टू स्कूल की दीवारें, सरकारी पैसों के बंदरबांट का लगा आरोप
क्या है मामला
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर और उसके आसपास के इलाकों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसी सूचना आधार पर पुलिस ने मेदनीनगर के खास इलाके में छापेमारी कर. एक एक महिला सेक्स वर्कर को गिरफ्तार किया, जिसके निशानदेही पर कई और सेक्स वर्कर को गिरफ्तार किया गया. इसी कड़ी में गिरफ्तार सेक्स वर्करों ने पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं.
ये भी पढ़ें- 28 फरवरी से 28 मार्च तक होगा विधानसभा का बजट सत्र, असाध्य रोगों के लिए आय की सीमा बढ़ी
पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे
शिक्षकों ने पुलिस को बताया है कि इस धंधे में 60 से भी अधिक लोग शामिल है. पुलिस सभी के नामों का सत्यापन कर रही है देश व्यपार के धंधे में शामिल सभी मेदनीनगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. देह व्यापार का धंधा मेदनीनगर के कई इलाकों में चलता था, जिसमें निजी घर और किराया का मकान का इस्तेमाल किया जाता है.