पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का 2017 से एरियर बाकी है.
ये भी पढ़ें- दिव्यांगता को हराकर श्वेता बनीं सशक्त, असहायों का कर रहीं इलाज
ओपीडी सेवा ठप
बकाया एरियर की भुगतान की मांग को लेकर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं और पिछले पांच दिनों से काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे थे, लेकिन सोमवार से वे अचानक हड़ताल पर चले गए. सीनियर रेजिडेंट के हड़ताल पर जाने से मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा ठप हो गई है. हॉस्पिटल में सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू है. मेडिकल कॉलेज में करीब 15 सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर हैं.
महिला दिवस पर कई कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पलामू में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन पलामू डीसी की पत्नी श्रेया रंजन ने किया है. इस दौरान कई हस्तियों को सम्मानित किया गया.