पलामू: 10 जून को रांची में हिंसा के बाद झारखंड के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है. इसी क्रम में हुसैनाबाद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को एसडीओ ने अपने अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र के हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज प्रखंड के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी को लिखित सूचना देकर अपने सभी क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें:- रांची हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट
भंग हो सकती है शांति: यह संभावना व्यक्त की गई है कि बीते दिनों रांची में घटी घटना के बाद जिले में शांति भंग हो सकती है. इसके आलोक में झारखंड सरकार के प्रधान सचिव के निर्देश पर सभी प्रखंडों में संबंधित पदाधिकारी, दंडाधिकारीयो की प्रतिनियुक्ति कर गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने कहा कि संवेदनशील गांव,चौक चौराहों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. साथ ही साथ पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी नजर रखने की आदेश दिया गया. एसडीओ ने आम लोगों से अफवाहों से भी बचने की अपील की है.
संवेदनशील स्थानों पर गश्ती बढ़ाने का निर्देश: शहर के इस्लाम गंज मस्जिद परिसर में राजस्व कर्मचारी हरि कुमार, शिया इमामबाड़ा में संतोष कुमार, इस्मलाम गंज मोड़ पर आशीष कुमार, लंबी गली मस्जिद में सचिन कुमार, मोहम्दाबाद मस्जिद में प्रशांत कुमार, दाता नगर मजार पर मुकेश कुमार, भठ्ठी मुहल्ला में कनीय अभियंता पंकज कुमार, सबानो में आशीष कुमार, लोटनिया मस्जिद में अभिषेक कुमार पासवान, बेनिकला मस्जिद में अरुण कुमार यादव प्रतिनियुक्त किए गए हैं.