पलामू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चियांकी हवाई अड्डा पर होने वाले चुनावी सभा के दौरान सुरक्षा में 1000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. पीएम मोदी 25 नवंबर को पलामू के चियांकी हवाई अड्डा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
11:30 बजे पहुंचेंगे मोदी
प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे पहुंचेंगे और दोपहर के 12:20 तक रहेंगे. पीएम की जनसभा को लेकर पलामू में अलर्ट जारी किया गया है. बड़ी संख्या में जवानों को और अधिकारियों को तैनात किया गया है. हवाई अड्डा पर पांच स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभा स्थल से करीब 2 किलोमीटर के दायरे में केंद्रीय बल की निगरानी रहेगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पलामू में छह से अधिक आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत, नदी-जंगल पार कर लोग करने जाते हैं मतदान
एसपीजी की टीम तैनात
चियांकि हवाई अड्डा को एसपीजी की टीम ने पूरी तरह से हैंडओवर में ले लिया है. पूरे इलाके की सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चियांकी हवाई अड्डा पर चौथी बार जनसभा को संबोधित करेंगे. आईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसी काम कर रही है.