पलामूः जिले में कोरोना वायरस को मद्देनज़र रखते हुए हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने जिले में रमजान के मौके पर पढ़ी जाने वाली तरावीह की नमाज को घर में ही पढ़ने के लिए मुस्लिम भाइयों से अपील की.
जिस दौरान एसडीपीओ विजय कुमार क्षेत्र की सभी मस्जिदों तक खुद पहुंचकर जिले के सभी मस्जिद कमेटियों और पेशइमाम को नमाज घर पर ही पढ़ने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें- दांव पर लगी है नौकरियां, कैसे बहाल होंगे नए कर्मचारी, युवाओं की बढ़ी चिंता
क्या है एसडीपीओ का कहना
इस दौैराल एसडीपीओ ने कहा कि कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है. रमजान उल मुबारक के मौके पर तरावीह की नमाज और पांच वक्त की नमाज घर पर ही पढ़ें. लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से ही हम कोरोना वायरस की महामारी से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी मस्जिद कमेटी ने तरावीह और पांच वक्त की नमाज लोगों को घरों में ही पढ़ने की हिदायत दें. रमजान उल मुबारक के मौके पर इफ्तार पार्टियां भी नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय सभी के स्वास्थ्य और देशहित में लिया गया है.
पहले ही ले लिया गया है निर्णय
सभी मस्जिद कमेटियों ने एसडीपीओ विजय कुमार को भरोसा दिलाया कि उन्होंने पहले ही यह निर्णय ले लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से सभी लोग पालन करेंगे. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में वे प्रशासन के साथ खड़े हैं.