ETV Bharat / state

पलामू: ओझा-गुणी के संदेह में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - पलामू में युवक की हत्या

पलामू के छत्तरपुर में ओझा गुणी के संदेह पर एक युवक की हत्या कर दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ruthless-killing-of-a-young-man-in-palamu
पलामू में युवक की हत्या
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 12:44 PM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर में रविवार रात में ओझा-गुणी के संदेह में एक विकलांग युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. पिंडराही ग्राम में कृष्णा सिंह गांव के अपने पाही पर सोया हुआ था. इसी दौरान कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस छानबीन में जुटी

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची छत्तरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चर्चा है कि कृष्णा सिंह की हत्या ओझा-गुणी के आशंका होने के आरोप में की गयी है. थाना प्रभारी उपेंद्र नरायण सिंह ने बताया कि हत्या किस वजह से की गयी है. इसकी तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि परिजनों का बयान लिया जा रहा है. हत्या के पीछे अभी तक किसी पर शक या आशंका व्यक्त नहीं की गयी है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस कोटे के मंत्रियों ने दीं विजयादशमी की शुभकामनाएं

गांव के मुखिया और ग्रामीणों के अनुसार, कृष्णा सिंह के माता-पिता को 15 वर्ष पहले ओझा गुणी मामले में कुछ लोगों ने मार डाला था. इस सबंध में पिंडराही मुखिया का कहना है कि कृष्णा सिंह का गांव के कुछ लोगों से झगड़ा चल रहा था. हत्या वाली रात में कृष्णा सिंह अपने ही पाही पर सोने चला गया था. सुबह जब हत्या की खबर मिली तो गांव में हड़कंप मच गया.

पलामू: जिले के छत्तरपुर में रविवार रात में ओझा-गुणी के संदेह में एक विकलांग युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. पिंडराही ग्राम में कृष्णा सिंह गांव के अपने पाही पर सोया हुआ था. इसी दौरान कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस छानबीन में जुटी

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची छत्तरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चर्चा है कि कृष्णा सिंह की हत्या ओझा-गुणी के आशंका होने के आरोप में की गयी है. थाना प्रभारी उपेंद्र नरायण सिंह ने बताया कि हत्या किस वजह से की गयी है. इसकी तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि परिजनों का बयान लिया जा रहा है. हत्या के पीछे अभी तक किसी पर शक या आशंका व्यक्त नहीं की गयी है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस कोटे के मंत्रियों ने दीं विजयादशमी की शुभकामनाएं

गांव के मुखिया और ग्रामीणों के अनुसार, कृष्णा सिंह के माता-पिता को 15 वर्ष पहले ओझा गुणी मामले में कुछ लोगों ने मार डाला था. इस सबंध में पिंडराही मुखिया का कहना है कि कृष्णा सिंह का गांव के कुछ लोगों से झगड़ा चल रहा था. हत्या वाली रात में कृष्णा सिंह अपने ही पाही पर सोने चला गया था. सुबह जब हत्या की खबर मिली तो गांव में हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.