पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झरहा में माइंस कारोबारी और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के मामले में डीसी शशिरंजन ने नौडीहा बाजार सीओ और थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही रोड को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. झड़प के दौरान लाइसेंसी हथियार चमकाने वाले के आर्म्स को जब्त करने को कहा गया और हथियार को लेकर छतरपुर एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- माइंस संचालक और ग्रामीणों में झड़प, लाइसेंसी हथियार से फायरिंग, रोड टूटने का विरोध कर रहे थे ग्रामीण
दरअसल, नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झरहा के इलाके में माइंस संचालक और ग्रामीणों के बीच रोड को लेकर विवाद चल रहा था. रोड हाइवा के कारण टूट गई है. रोड के टूट जाने से ग्रामीण परेशान थे. गुरुवार को माइंस कारोबारी गांव में पहुंचे थे और ग्रामीण खराब रोड को लेकर आंदोलन कर रहे थे. इसी दौरान झड़प हो गई. इसी झड़प में माइंस कारोबारी की तरफ से हथियार चमकाए गए थे.
ये भी पढ़ें- ग्रामीण और माइंस कारोबारी झड़प मामला: दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज, डीसी से मिलकर ग्रामीणों ने की शिकायत
हथियार जब्त करने के निर्देश: घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण डीसी से मिलने पहुंचे थे. घटना के बाद इलाके में पुलिस और प्रशासनिक टीम मॉनिटरिंग कर रही है. डीसी शशिरंजन ने बताया कि मामले में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज हुआ है. ग्रामीणों का रोड को लेकर विवाद है, रोड की मरम्मत करवाई जा रही है. मामले में नौडीहा बाजार सीओ और थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गई है. हथियार चमकाने के मामले में प्रशासन सख्त है. एसडीपीओ की रिपोर्ट के आधार पर हथियार चमकाने के मामले को लेकर एफआईआर में अलग से धाराएं जोड़ी जाएंगी. हथियार को सीज करने के निर्देश दिए गए हैं.