ETV Bharat / state

पलामू: गांव में दूध और पानी पीने लगे शिव और नंदी! शिवालयों में उमड़ी भीड़ - झारखंड समाचार

पलामू में शिवालयों में उस समय भीड़ उमड़ पड़ी जब यह अफवाह फैली की शिवलिंग और नंदी दूध और पानी पी रहे हैं.

शिवलिंग और नंदी पी रहे दूध और पानी
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 3:16 PM IST

पलामू: जिले में एक बार फिर से भगवान के जल और दूध पीने की अफवाह फैली. जिसके बाद लोग शिवालयों में जाकर भगवान को जल पिलाने का दावा करने लगे. हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार में भगवान शिव के नंदी को दूध और पानी पिलाने के लिए लंबी कतार लग गई.

देखें पूरी खबर


हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार ठाकुरवाड़ी मंदिर में शिव के दूध पिलाने की जानकारी जैसे जैसे फैली लोग मंदिर में भगवान शिव को दूध पिलाने के लिए जाने लगे. मंदिर में कोई जल तो कोई दूध चम्मच से भगवान की प्रतिमा को पिलाने लगा. भगवान द्वारा जल ग्रहण करने की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई थी. जिसने सुना, वह ठाकुरवाड़ी की ओर जल और दूध लेकर दौड़े. ग्रामीणों की अंधश्रद्धा का आलम यह था कि लोग कहने लगे की सावन में भगवान शिव का आगमन हो गया.

ये भी देखें- विजय दिवस: छुट्टी छोड़ युद्ध के मैदान में गए थे युगंबर दीक्षित, कर दिया प्राणों को न्योछावर


भगवान शिव नंदी के जल ग्रहण करने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था. लेकिन शनिवार की सुबह मामला ठंडा हो गया.

पलामू: जिले में एक बार फिर से भगवान के जल और दूध पीने की अफवाह फैली. जिसके बाद लोग शिवालयों में जाकर भगवान को जल पिलाने का दावा करने लगे. हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार में भगवान शिव के नंदी को दूध और पानी पिलाने के लिए लंबी कतार लग गई.

देखें पूरी खबर


हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार ठाकुरवाड़ी मंदिर में शिव के दूध पिलाने की जानकारी जैसे जैसे फैली लोग मंदिर में भगवान शिव को दूध पिलाने के लिए जाने लगे. मंदिर में कोई जल तो कोई दूध चम्मच से भगवान की प्रतिमा को पिलाने लगा. भगवान द्वारा जल ग्रहण करने की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई थी. जिसने सुना, वह ठाकुरवाड़ी की ओर जल और दूध लेकर दौड़े. ग्रामीणों की अंधश्रद्धा का आलम यह था कि लोग कहने लगे की सावन में भगवान शिव का आगमन हो गया.

ये भी देखें- विजय दिवस: छुट्टी छोड़ युद्ध के मैदान में गए थे युगंबर दीक्षित, कर दिया प्राणों को न्योछावर


भगवान शिव नंदी के जल ग्रहण करने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था. लेकिन शनिवार की सुबह मामला ठंडा हो गया.

Intro:NBody:नन्दी भगवान के दूध और पानी पीने का दावा

पलामू-ज़िले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार में भगवान शिव के नंदी को दूध व पानी पीने का मामला प्रकाश में आया है। दंगवार ठाकुरवाड़ी मंदिर में भगवान शिव के नंदी भगवान दूध व पानी पी रहे हैं ऐसा दावा ग्रामीण कर रहे हैं। चम्मच में दूध व पानी को रखकर भगवान के मुंह के समक्ष रखने पर चम्मच से कुछ ही पल में दूध व पानी खत्म हो जा रहा है। दंगवार के लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। इसकी खबर मिलते ही शुक्रवार की शाम ठाकुरवाड़ी में पानी व दूध पिलाने के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गयीं। दंगवार गांव में शुक्रवार को भगवान शिव के नन्दी द्वारा जल पीने की खबर से क्षेत्र में भक्ति की बयार बहने लगी। लोगों में आस्था हिलोरें मारने लगीं। इस क्षण का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुचे। सभी ने इसे आज़माया। भगवान द्वारा जल ग्रहण करने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी। जिसने सुना, वह ठाकुरवाड़ी की ओर जल और दूध लेकर दौड़ा। भगवान शिव नन्दी के जल ग्रहण करने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। मगर शनिवार की सुबह एकाएक मामला ठंडा हो गया। कई लोग अपने अपने तरीके से मामले का बखान कर रहे है। अधिकतर लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं।Conclusion:N
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.