पलामू: गढ़वा रोड सोन नगर रेल खंड के हैदरनगर कोसीआर रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पोल से स्कॉर्पियो की टक्कर हुई है. जिसमें ड्राइवर समेत कई लोग जख्मी हुए हैं. गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों का इलाज किया जा रहा है. लेकिन उनकी संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें- चुटूपालू घाटी में केमिकल लदा टैंकर पलटा, हादसे में बाल-बाल बचा ड्राइवर
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगा अशोका बिल्डकॉन का एक स्कॉर्पियो रेलवे विद्युत पोल में टक्कर मार दी. जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. साथ ही पोल संख्या 3553 के पास पोल भी झुक गया. जिससे कुछ देर के लिए रेल परिचालन ठप हो गया. वाहन में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो नंबर JH 03 AA 1365 बताया गया है. जिसमें कई लोगों के सवार होने के बात सामने आ रही है.
स्कॉर्पियो की टक्कर को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि वाहन के चालक और आगे बैठे व्यक्ति सहित सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसे रेल निर्माण में लगे कर्मचारियों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र जगह भेजा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. इधर किसी भी घायल लोगों के अपना नाम किसी को नहीं बताया है. उनका इलाज किस अस्पताल में किया जा रहा है, इसका पता भी नहीं लग पाया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अशोका बिल्डकॉन कंपनी के अधिकारी ही घायल कर्मचारियों को तत्काल बाहर लेकर चले गए हैं.