पलामू: छत्तरपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में हुसैनाबाद के केमो प्रतापपुर निवासी संतोष कुमार साव की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि घायल दिनेश परहिया की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी देखें- गुरुजी के पिता सोबरन सोरेन की पुण्यतिथि पर नेमरा में कार्यक्रम, शिबू सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
हादसे की खबर मिलते ही छत्तरपुर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं, दूसरे युवक को पुलिस और स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.