ETV Bharat / state

उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ लगेगा सीसीए, दुर्गा पूजा को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हुई निगरानी

पलामू में दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस सीसीए लगाएगी. पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. Peace Committee meeting in Palamu.

Peace Committee meeting in Palamu
Peace Committee meeting in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2023, 6:53 PM IST

पलामू: दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव फैलाने वाले लोगों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही धारा 107 और 110 की कार्रवाई की जाएगी. आगामी दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को पलामू में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर कई निर्देश जारी किए गए.

ये भी पढ़ें- सीएम से पहले डीजीपी ने लिया दुर्गा पूजा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा, 13 को सीएम जानेंगे कानून व्यस्था का हाल

इसी बैठक में कहा गया कि उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सीसीए लगाया जाएगा. जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता डीसी शशिरंजन ने की. जबकि बैठक में एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी रवि आनंद समेत जिला के सभी एसडीएम, सीओ बीडीओ, थानेदार और दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे. बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और कई निर्णय लिए गए. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और पंडाल को लेकर कई निर्देश जारी किए गए.

पलामू डीसी शशिरंजन ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर कई बिंदुओं पर निर्दश जारी किए गए हैं. पूजा के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक भीड़ जमा होती है. वहां पर विशेष निर्देश जारी किया गया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर निर्णय लिए गए हैं. कई इलाको में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी को बढ़ाया गया है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा समिति की तरफ से नवरात्र के शराब की विक्री को बंद रखने की मांग की गई.

पलामू: दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव फैलाने वाले लोगों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही धारा 107 और 110 की कार्रवाई की जाएगी. आगामी दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को पलामू में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर कई निर्देश जारी किए गए.

ये भी पढ़ें- सीएम से पहले डीजीपी ने लिया दुर्गा पूजा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा, 13 को सीएम जानेंगे कानून व्यस्था का हाल

इसी बैठक में कहा गया कि उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सीसीए लगाया जाएगा. जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता डीसी शशिरंजन ने की. जबकि बैठक में एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी रवि आनंद समेत जिला के सभी एसडीएम, सीओ बीडीओ, थानेदार और दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे. बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और कई निर्णय लिए गए. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और पंडाल को लेकर कई निर्देश जारी किए गए.

पलामू डीसी शशिरंजन ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर कई बिंदुओं पर निर्दश जारी किए गए हैं. पूजा के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक भीड़ जमा होती है. वहां पर विशेष निर्देश जारी किया गया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर निर्णय लिए गए हैं. कई इलाको में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी को बढ़ाया गया है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा समिति की तरफ से नवरात्र के शराब की विक्री को बंद रखने की मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.