पलामू: झारखंड लोक सेवा आयोग के 7वीं से लेकर 10वीं सिविल सेवा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड के चनकार कस्तूरी गांव के सुनील कुमार सिंह ने जेपीएससी परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सुनील की इस सफलता से गांव में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे दूसरे छात्र भी उत्साहित हैं.
ये भी पढे़ं:- JPSC RESULT 2022: वेल्डर की बेटी सावित्री ने जेपीएससी परीक्षा में किया टॉप, पहले प्रयास में ही मिली सफलता
शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं सुनील: मूल रूप से प्रखंड के पथरा पंचायत के चनकार कस्तूरी गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जनेश्वर सिंह के पुत्र हैं. उनकी माता नयन देवी गृहिणी हैं. वर्तमान में वे हुसैनाबाद अमन चैन मुहल्ला में रहते हैं. उनके पिता ने बताया कि सुनील ने पोलडीह उच्च विद्यालय से 1991 में मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की. धनबाद मैथन बीएसके कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की. 1996 में एयरफोर्स सेवा में उनका चयन हुआ. वर्तमान में वे हार्वे उच्च विद्यालय जपला में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.
लक्ष्य के प्रति है समर्पण: सुनील के पिता उनकी सफलता से काफी खुश हैं. वे बताते हैं कि उनमें लक्ष्य के प्रति जुनून अब भी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता में जुटे प्रतिभागियों को स्व आकलन करना चाहिए, समर्पण व कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है. उनकी सफलता पर विधायक कमलेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह समेत शहर के कई वरीय लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं.