ETV Bharat / state

पलामूः मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी प्राध्यापकों के वेतन पर रोक, स्थानीय पता का सत्यापन करवाने का आदेश - पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

पलामू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट ने सभी प्राध्यापक के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. दरअसल, मुख्यालय में प्राध्यापकों के न रहने की शिकायत लगातार मिल रही थी.

palamu medical college and hospital
पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:04 PM IST

पलामूः मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी प्राध्यापक के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. इस संबंध में पलामू मेडिकल कॉलेज इन हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि पीएमसीएच में तैनात प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, विभाग अध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक अपना-अपना स्थाई पता प्रिंसिपल से सत्यापित करवाकर कार्यालय में जमा करवाएं. जमा नहीं करवाने वाले संबंधित के वेतन पर रोक रहेगी.

palamu medical college and hospital
सुपरिटेंडेंट द्वारा जारी आदेश.

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका ने झांसे में लेकर बुलाया था पंचायत सचिव को, पहले प्रेमी के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या

वेतन पर अगले आदेश तक रोक
पलामू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री संवाद जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है कि मेडिकल कॉलेज के सभी प्राध्यापक मुख्यालय में नहीं रहते हैं और न ही रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करते हैं. अधिकतर लोग बाहर रह रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर यह आदेश जारी किया गया है. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 44 प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष हैं. हालांकि, कई और पदों पर विभिन्न डॉक्टरों ने योगदान दिया है.

पलामूः मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी प्राध्यापक के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. इस संबंध में पलामू मेडिकल कॉलेज इन हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि पीएमसीएच में तैनात प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, विभाग अध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक अपना-अपना स्थाई पता प्रिंसिपल से सत्यापित करवाकर कार्यालय में जमा करवाएं. जमा नहीं करवाने वाले संबंधित के वेतन पर रोक रहेगी.

palamu medical college and hospital
सुपरिटेंडेंट द्वारा जारी आदेश.

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका ने झांसे में लेकर बुलाया था पंचायत सचिव को, पहले प्रेमी के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या

वेतन पर अगले आदेश तक रोक
पलामू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री संवाद जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है कि मेडिकल कॉलेज के सभी प्राध्यापक मुख्यालय में नहीं रहते हैं और न ही रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करते हैं. अधिकतर लोग बाहर रह रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर यह आदेश जारी किया गया है. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 44 प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष हैं. हालांकि, कई और पदों पर विभिन्न डॉक्टरों ने योगदान दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.