पलामू: कोरोना को लेकर जिला प्रशासन मिशन मोड में है. कोरोना से बचाव के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना को लेकर जारी अलर्ट के बीच पलामू में जमीन की रजिस्ट्री बंद कर दी गई है. वहीं, पलामू जिला प्रशासन ने शनिवार को कोरोना श्रम दिवस मनाने की घोषणा की है. कोरोना को लेकर पलामू सेंट्रल जेल में कैदी मास्क बना रहे हैं. मास्क को कैदियों और कर्मियों के बीच वितरण किया जाना है.
बंद हुई जमीन की रजिस्ट्री
कोरोना को लेकर पलामू में जमीन की रजिस्ट्री बंद कर दी गई है. जमीन की रजिस्ट्री के लिए बायोमैट्रिक्स सिस्टम जरूरी है. निबंधन विभाग ने अगले आदेश तक जमीन की रजिस्ट्री के कार्य को बंद कर दिया है. इस संबंध में रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर नोटिस चिपकाया गया है. पलामू में जमीन की रजिस्ट्री से करीब 10 से 20 लाख रुपये की आय सरकार को प्रतिदिन होती है.
शनिवार को मनाया जाएगा कोरोना श्रम दिवस
शनिवार को पलामू जिला प्रशासन कोरोना श्रम दिवस का आयोजन करेगी. इसके तहत सुबह 09 बजे से 10 बजे तक सभी सरकारी लोक सेवक अपने अपने कार्यालयों की सफाई करेंगे.
ये भी देखें- कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल
सखी मंडल भी बना रही मास्क
पलामू में सखी मंडल कोरोना से बचाव के लिए मास्क बना रही है. मास्क को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में 20 रुपये में बेचा जा रहा है. पलामू डीसी डॉ शांतनु अग्रहरि ने पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल परिसर में मास्क का वितरण शुक्रवार को शुरू करवाया है.