पलामूः तरहसी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग दिव्यांग के साथ स्थानीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता (MLA Dr Shashibhushan Mehta) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान विधायक ने सीएम से आग्रह करते हुए कहा कि आरोपियों को शीघ्र कार्रवाई हो. इसको लेकर स्पीडी ट्रायल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. वहीं, पीड़िता ने आरोपी को बचाने वाले तरहसी थाना प्रभारी को निलंबित करने की भी मांग की है.
यह भी पढ़ेंः नाबालिग लड़की की दर्दनाक दास्तान! पहले घर में हुआ यौन शोषण, फिर दुष्कर्म करने वाले से मां ने किया समझौता
3 दिसंबर को तरहसी थाना क्षेत्र में दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों के साथ मारपीट भी की गई थी. लेकिन थाना प्रभारी प्राथमिकी दर्ज नहीं की. ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू किया तो 5 दिसंबर को तरहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इस दौरान आरोपी युवक और उसके पिता के साथ साथ रिश्तेदारों ने पीड़िता के भाई, भाभी और परिजनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया और उन्हें एफआईआर करने से भी रोका.
इस घटना के बाद दुष्कर्म पीड़िता के परिवारवालों के खिलाफ मुकदमा किया गया. विधायक और दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने सीएम से कहा है कि मामले में तरहसी थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है. थाना प्रभारी ने आरोपी को बचाने का प्रयास किया है. दरअसल पीड़िता मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर है. पीडिता के परिजनों ने बताया कि मवेशी देखने के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान गांव के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता द्वारा शोर मचाए जाने के बाद उसकी भाभी मौके पर पहुंची. भाभी को देखने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया.