पलामू: पूर्व मध्य रेलवे के बीडी रेलखंड के हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर 12 मई 2023 से सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव विवेक कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर दिया है. दोनों रेलवे स्टेशनों के यात्री काफी दिनों से उक्त ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे. ठहराव की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. लोगों ने कहा कि अब राजधानी रांची आने-जाने में काफी सुविधा होगी.
पलामू सांसद वीडी राम ने ट्रेन के ठहराव को लेकर की थी पहलः ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर हैदरनगर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय जयसवाल और सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एक पखवाड़ा पूर्व ही पलामू के सांसद वीडी राम से मिला था. उन्होंने रांची से सासाराम एक्सप्रेस इंटरसिटी ट्रेन नंबर 18635 / 18636 का हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग की थी. सांसद ने शिष्टमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में ही तत्काल रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल महाप्रबंधक हाजीपुर से मोबाइल फोन पर वार्ता कर उनकी मांगों को रखा था. जिस पर रेलमंत्री और रेल महाप्रबंधक ने सांसद वीडी राम को 10 मई के बाद इन स्टेशनों पर ठहराव करने का आश्वासन दिया था.
चिट्ठी जारी होने के बाद लोगों ने पलामू सांसद का जताया आभारः सोमवार को रेल मंत्रालय और रेल महाप्रबंधक कार्यालय से उक्त दोनों स्टेशन पर 12 मई से रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव किये जाने की लिखित आदेश जारी किया गया है. यह सूचना कई सोशल मीडिया पर फैलते ही संबधित स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. दोनों रेलवे स्टेशन के रेल यात्रियों ने पलामू सांसद, रेल मंत्री और रेल महाप्रबंधक का आभार जताया है.
बीडीएम ट्रेन को भी फिर से चालू कराने की मांगः साथ ही लोगों ने बीडीएम ट्रेन तीन माह से बंद रहने से यात्रियों को होने वाली परेशानी से भी सांसद को अवगत कराया है. लोगों ने सांसद विष्णु दयाल राम को बताया कि उक्त ट्रेन बीडी सेक्शन की लाइफ लाइन है. इसलिए इस ट्रेन को भी जल्द चालू कराने का आग्रह किया है.