ETV Bharat / state

Palamu News: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम का प्रयास लाया रंग, हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर रुकेगी रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस - रेल महाप्रबंधक कार्यालय

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की पहल पर हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने पत्र जारी कर दिया है. 12 मई से ट्रेन का नियमित रूप से दोनों स्टेशनों पर ठहराव होगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-May-2023/jh-pal-01-sasaram-ranchi-express-aur-station-par-bhi-rukegi-img-jhc10041_08052023173927_0805f_1683547767_261.jpg
Ranchi Sasaram Intercity Express Stoppage
author img

By

Published : May 8, 2023, 9:05 PM IST

पलामू: पूर्व मध्य रेलवे के बीडी रेलखंड के हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर 12 मई 2023 से सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव विवेक कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर दिया है. दोनों रेलवे स्टेशनों के यात्री काफी दिनों से उक्त ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे. ठहराव की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. लोगों ने कहा कि अब राजधानी रांची आने-जाने में काफी सुविधा होगी.

ये भी पढे़ं-Palamu MP Vishnu Dayal Ram: सांसद ने कहा- अमृत काल का पहला बजट हुआ है पारित, भारत की अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

पलामू सांसद वीडी राम ने ट्रेन के ठहराव को लेकर की थी पहलः ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर हैदरनगर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय जयसवाल और सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एक पखवाड़ा पूर्व ही पलामू के सांसद वीडी राम से मिला था. उन्होंने रांची से सासाराम एक्सप्रेस इंटरसिटी ट्रेन नंबर 18635 / 18636 का हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग की थी. सांसद ने शिष्टमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में ही तत्काल रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल महाप्रबंधक हाजीपुर से मोबाइल फोन पर वार्ता कर उनकी मांगों को रखा था. जिस पर रेलमंत्री और रेल महाप्रबंधक ने सांसद वीडी राम को 10 मई के बाद इन स्टेशनों पर ठहराव करने का आश्वासन दिया था.

चिट्ठी जारी होने के बाद लोगों ने पलामू सांसद का जताया आभारः सोमवार को रेल मंत्रालय और रेल महाप्रबंधक कार्यालय से उक्त दोनों स्टेशन पर 12 मई से रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव किये जाने की लिखित आदेश जारी किया गया है. यह सूचना कई सोशल मीडिया पर फैलते ही संबधित स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. दोनों रेलवे स्टेशन के रेल यात्रियों ने पलामू सांसद, रेल मंत्री और रेल महाप्रबंधक का आभार जताया है.

Hydernagar And Untari Road Station
पूर्व मध्य रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी पत्र की कॉपी

बीडीएम ट्रेन को भी फिर से चालू कराने की मांगः साथ ही लोगों ने बीडीएम ट्रेन तीन माह से बंद रहने से यात्रियों को होने वाली परेशानी से भी सांसद को अवगत कराया है. लोगों ने सांसद विष्णु दयाल राम को बताया कि उक्त ट्रेन बीडी सेक्शन की लाइफ लाइन है. इसलिए इस ट्रेन को भी जल्द चालू कराने का आग्रह किया है.

पलामू: पूर्व मध्य रेलवे के बीडी रेलखंड के हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर 12 मई 2023 से सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव विवेक कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर दिया है. दोनों रेलवे स्टेशनों के यात्री काफी दिनों से उक्त ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे. ठहराव की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. लोगों ने कहा कि अब राजधानी रांची आने-जाने में काफी सुविधा होगी.

ये भी पढे़ं-Palamu MP Vishnu Dayal Ram: सांसद ने कहा- अमृत काल का पहला बजट हुआ है पारित, भारत की अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

पलामू सांसद वीडी राम ने ट्रेन के ठहराव को लेकर की थी पहलः ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर हैदरनगर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय जयसवाल और सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एक पखवाड़ा पूर्व ही पलामू के सांसद वीडी राम से मिला था. उन्होंने रांची से सासाराम एक्सप्रेस इंटरसिटी ट्रेन नंबर 18635 / 18636 का हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग की थी. सांसद ने शिष्टमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में ही तत्काल रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल महाप्रबंधक हाजीपुर से मोबाइल फोन पर वार्ता कर उनकी मांगों को रखा था. जिस पर रेलमंत्री और रेल महाप्रबंधक ने सांसद वीडी राम को 10 मई के बाद इन स्टेशनों पर ठहराव करने का आश्वासन दिया था.

चिट्ठी जारी होने के बाद लोगों ने पलामू सांसद का जताया आभारः सोमवार को रेल मंत्रालय और रेल महाप्रबंधक कार्यालय से उक्त दोनों स्टेशन पर 12 मई से रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव किये जाने की लिखित आदेश जारी किया गया है. यह सूचना कई सोशल मीडिया पर फैलते ही संबधित स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. दोनों रेलवे स्टेशन के रेल यात्रियों ने पलामू सांसद, रेल मंत्री और रेल महाप्रबंधक का आभार जताया है.

Hydernagar And Untari Road Station
पूर्व मध्य रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी पत्र की कॉपी

बीडीएम ट्रेन को भी फिर से चालू कराने की मांगः साथ ही लोगों ने बीडीएम ट्रेन तीन माह से बंद रहने से यात्रियों को होने वाली परेशानी से भी सांसद को अवगत कराया है. लोगों ने सांसद विष्णु दयाल राम को बताया कि उक्त ट्रेन बीडी सेक्शन की लाइफ लाइन है. इसलिए इस ट्रेन को भी जल्द चालू कराने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.