पलामू: जिला के प्रमंडल सह मुख्यालय मेदिनीनगर नगर निगम के सीवेज और ड्रेनेज सिस्टम की पोल मानसून की पहली बारिश में ही खुल गई है. पहली बारिश में ही मेदिनीनगर के शांतिपुरी में अशांति फैल गई. यहां कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. सोमवार को करीब 16 मिलीमीटर बारिश हुई थी जबकि मंगलवार को सुबह 50 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हुई. इस बारिश में शांतिपुरी मोहल्ले में घरों में चार से सात फीट तक पानी घुसा गया.
ये भी पढ़ें- हैं तैयार हम! बाढ़ से निपटने के लिए राज्य सरकार ने मुहैया कराया एयरबोट
नाराज लोगों ने किया रोड़ जाम
घरों में पानी घुसने के बाद नाराज मोहल्ले वासियों ने पुलिस लाइन रोड जाम कर दिया. जबकि जेसीबी के माध्यम पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मोहल्लेवासी घरों से पानी निकालने का स्थायी समाधान की मांग कर रहे है. मौके पर पंहुचे डिप्टी मेयर मंगल सिंह को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. नाराज मोहल्लेवासियों ने मेयर और डीसी को बुलाने की मांग की.
पानी से परेशान लोग
शांतिपुरी के निचले इलाके के कई घरों में पिछले 3 दिनों से चूल्हा नहीं जला है. घर में पानी भरने के कारण लोग भूखे प्यासे हैं. शांतिपुरी मोहल्ले की ये समस्या करीब चार साल पुराना है. सैकड़ों लोगों ने मोहल्ले से पानी निकासी के रास्ते को बंद कर दिया है, साथ ही बड़ा नाला भी बंद कर दिया गया है. नगर पालिका से नगर निगम में अपग्रेड हुए मेदिनीनगर को लगभग साढ़े तीन वर्ष हो गए हैं. लेकिन सीवेज और ड्रेनेज सिस्टम का समाधान नहीं हुआ है.