पलामू: राज्य की हेमंत सरकार ने पिछड़ा वर्ग के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण पर रोक लगाई है, जिस कारण पिछड़ा वर्ग को उनका हक और अधिकार नहीं मिल रहा. 1997 में करुणानिधि की सरकार ने ओबीसी का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण करवाया था उसके बाद आरक्षण का रोस्टर जारी हुआ था. झारखंड के कई इलाके में ओबीसी का आरक्षण रोस्टर शून्य है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार ओबीसी आरक्षण के लिए उनका सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण जरूरी है. यह बात झारखंड के पूर्व सीएम सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने पलामू में कही है. रघुवर दास तीन दिनों के पलामू दौरे पर हैं. बुधवार को वे पलामू परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. रघुवर दास ने ओबीसी आरक्षण जातिगत जनगणना को लेकर कई बिंदुओं पर बात कही है. उन्होंने कहा कि हेमंत की सरकार ओबीसी समाज को हक और अधिकार नहीं देना चाहती है.
ये भी पढ़ें- Palamu News: 60-40 नियोजन से नीति झारखंड के युवाओं का हक छिन जाएगा, जिलावार आरक्षण रोस्टर था सहीः रघुवर दास
मंत्री के संरक्षण में बालू दिल्ली और नोएडा भेजा जा रहा है: रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदाओं की लूट हो रही है. तीन वर्ष हो गए लेकिन अभी तक बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है. नतीजा है कि बालू की तस्करी हो रही है. रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार के एक मंत्री के संरक्षण में बालू को दिल्ली और नोएडा भेजा जा रहा है. विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं. रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार की कहानी जोहार यात्रा सिर्फ विज्ञापनों तक ही सीमित रही है. हर जगह घूस मांगा जा रहा है. पलामू का इलाका सुखाड़ से जूझ रहा है, मंडल डैम और सोन कोयल पाइपलाइन परियोजना की गति काफी धीमी है. सोन पाइपलाइन परियोजना तय समय के अनुसार पूरा नहीं होगाम
भाजपा बूथ कमिटी और पन्ना कमिटी को कर रही मजबूत: रघुवर दास ने राजनीतिक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी कर रही है. पार्टी बूथ कमेटी और पन्ना कमेटी को मजबूत कर रही है. हेमलाल मुर्मू को पार्टी छोड़ने के मामले पर बोलते हुए रघुवर दास ने कहा कि भाजपा एक समुद्र है एक लोटा पानी निकलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि देश में अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. चतरा में पुलिस और सीआरपीएफ को सफलता मिली है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.