पलामू: विधानसभा चुनाव में सरयू राय और राधाकृष्ण किशोर का टिकट काटे जाने के विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. टिकट काटे जाने में बाद विधानसभा में सत्ता पक्ष के रहे मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने पार्टी और पार्टी नेतृत्व पर कई सवाल उठाए है.
राधाकृष्ण ने कहा कि झारखंड भाजपा यूज एंड थ्रो की नीति पर काम कर रही हैं. राधाकृष्ण किशोर भाजपा से टिकट काटे जाने के बाद पहली बार मुखर हो कर बोले हैं. गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मीडिया से कहा कि सरकार विरोधी बोलने के कारण टिकट काटा गया. अरुण सिंह के बयान के बाद राधाकृष्ण किशोर ने पीसी के दौरान कहा कि भाजपा से टिकट काटे जाने के बाद आजसू के टिकट पर पाटन छत्तरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सरयू राय के समर्थन में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, ट्वीट कर सांसद ने खड़े किए सवाल
राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड भाजपा हठधर्मिता से काम कर रही है, पार्टी हठधर्मिता से नहीं चलती है. प्रदेश भाजपा अपने कार्यों के लिए नेताओं का इस्तेमाल करती है और बाद में छोड़ देती है. राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उन्होंने किसी पार्टी और सरकार विरोधी काम नहीं किया है, साथ ही कहा कि सरकार और पार्टी के विरोध में कभी वोटिंग नहीं किया, बल्कि विपक्ष के सवालों को लेकर सरकार के तरफ से जवाब दिया हैं. राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उन्होंने शिक्षक नियुक्ति, पारा शिक्षक को लेकर सदन में सवाल पूछा था. अगर वे और सरयू राय सरकार विरोधी थे तो उन्हें पहले ही पद से हटा दिया जाना चाहिए था.