पलामू: डालटनगंज औरंगाबाद नेशनल हाइवे 98 पर मौजूद सुल्तानी घाटी पर फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव है. पलामू वन विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव और सुझाव सरकार को भेजा है. नेशनल हाइवे 98 को फोर लेन बनाने की योजना है. इसके लिए डीपीआर तैयार हो चुका है और टेंडर जारी होने वाला है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में जल्द खुलेगी ओपन यूनिवर्सिटी, सीएम सोरेन को भेजा गया प्रस्ताव
इसके लिए करीब 558 पेड़ों को काटे जाने का प्रस्ताव है. पलामू डीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि सुल्तानी घाटी पर फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव है. इससे प्रकृति को संरक्षित किया जा सकता है और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
सुल्तानी घाटी पलामू के छतरपुर और हरिहरगंज को जोड़ती है. नेशनल हाइवे 98 पर मौजूद यह घाटी अतिनक्सल प्रभावित इलाके में है जबकि यह दुर्घटना संभावित क्षेत्र में शामिल है. इस घाटी में कई लूटपाट की भी घटना होती है. करीब एक किलोमीटर की यह घाटी चारो तरफ से पहाड़ों से घिरी हुई है. इस घाटी में कई नक्सल हमले भी हुए हैं.