पलामू: जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी हो गई है. मुख्य समारोह पलामू पुलिस लाइन में आयोजित होगा. पुलिस लाइन मंत्री झंडोत्तोलन करेंगे. उसके बाद उनका संबोधन होगा. संबोधन के बाद झांकी निकाली जाएगी. मुख्य समारोह के परेड का रविवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. जिसमें एसपी संजीव कुमार और एसी सुरजीत कुमार सिंह ने भाग लिया. दोनों ने परेड का जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
कोविड गाइड लाइन के अनुसार आयोजित होगा कार्यक्रम
पुलिस लाइन में कोविड गाइडलाइन के अनुसार मुख्य समारोह का आयोजन होगा. मास्क पहनने वाले लोगों को ही मुख्य समारोह में भाग लेने की इजाजत दी जाएगी. परेड में शामिल जवान भी मास्क में नजर आएंगे.