पलामू: जिले में कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी चल रही है. पहले राउंड का ड्राई रन भी हो चुका है. 8 जनवरी को एक साथ पूरे जिले में 10 जगहों पर ड्राई रन होना है. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्राई रन किया जाएगा. पलामू में स्वाथ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन देने के लिए कई स्तर पर समीक्षा की है. जिले में लगभग तीन लाख कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज क्षमता है. पलामू से ही गढ़वा और लातेहार में वैक्सीन जाएगा. हालांकि सरकार का अभी गाइडलाइन नहीं आया है, कि एक वाईल में कितने लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
पलामू डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है, चेन तैयार कर लिया गया है, वैक्सीन स्ट्रांग रूम से सभी सीएचसी और पीएचसी में जाएगा.