पलामूः गैंगेस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड ( gangster Kunal Singh murder case) में पुलिस ने आठ अपराधियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट लिया है. इसमें राजू तिर्की, छोटू सिंह, अमन सिंह, लव सिंह, कुश सिंह, शक्ति सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ छोटा डब्लू और राकेश सिंह शामिल हैं. वारंट मिलने के बाद से ही पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःगैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांडः रांची में गिरफ्तार ऋषिकांत उपाध्याय को रिमांड पर लेगी पलामू पुलिस
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में अपराधी गिरोहों पर नकेल कसा जाएगा. उन्होंने कहा कि आठ अपराधियों के खिलाफ वारंट लिया गया है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
230 पेज का अनुसंधान रिपोर्ट
कुणाल सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने 230 पेज का अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट को कोर्ट में सौंप दिया गया है. हालांकि, हत्याकांड से जुड़े मुख्य आरोपी गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. गौतम कुमार सिंह की गिफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि, हत्याकांड मामले में पुलिस की और से गौतम कुमार के घर की कुर्की कर चुकी है.
वर्ष 2020 में हुई थी हत्या
बता दें कि दो जून 2020 को जिले के सूदना बिस्फुटा रोड में गोली मार कर कुणाल सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में विजय शर्मा उर्फ मुखिया, अन्नू विश्वकर्मा, अमरेश मेहता सहित कई कुख्यात अपराधी जेल में बंद है.