ETV Bharat / state

पलामू: मानक के अनुसार नहीं हो रही थी दवाओं की सप्लाई, पांच कारोबारी पुलिस हिरासत में - police seized a pickup van in palamu

पलामू पुलिस ने एक पिकअप वैन को पकड़ा है. जिसमें मानक के अनुसार दवाओं को नहीं रखा गया था. जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद वाहव की जांच की गई. यह वाहन पटना से आ रही थी.

palamu
पुलिस ने दवाओं को किया जप्त
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:51 PM IST

पलामू: कोरोना काल में जहां ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर जिले में लाखों की दवा जब्त की गईं हैं, जब्त दवाओं का मानक के अनुसार ट्रांसपोर्ट नहीं हो रहा था. मामले में पांच कारोबारियों को हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़े- छत्तरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश राय हुए निलंबित, मालखाने का प्रभार न देने पर हुई कार्रवाई

जांच के दौरान पकड़ा

जानकारी के अनुसार बिहार के पटना से दवाइयों की खेप पलामू में आ रही थी. इसी दौरान मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बिस्फुटा पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान दवाओं से लदी पिकअप वैन को पुलिस ने रोका. पिकअप वैन में कारोबारी कोई भी कागजात को नहीं दिखा पाए, जिसके बाद पुलिस ने वैन को टाउन थाना ले गई. मामले में पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को जानकारी दी, जिसके बाद दवाओं की जांच शुरू हुई. टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि मामले में ड्रग इंस्पेक्टर जांच कर रहे हैं, उनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मानकों का उल्लंघन

जिस पिकअप वैन से दवाओं का ट्रांसफर हो रहा था. वह मानक के अनुसार नहीं था. पिकअप वैन में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान दिए जाने वाले इंजेक्शन भी थे. इंजेक्शन को दो से 8 डिग्री तापमान में रखे जाते हैं, लेकिन पिकअप वैन में खुले में उसे ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था. पिकअप वैन में कई जीवन रक्षक दवाएं मिली हैं, जिन्हें मानक के अनुसार गाड़ी में नहीं रखा गया था.

पलामू: कोरोना काल में जहां ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर जिले में लाखों की दवा जब्त की गईं हैं, जब्त दवाओं का मानक के अनुसार ट्रांसपोर्ट नहीं हो रहा था. मामले में पांच कारोबारियों को हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़े- छत्तरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश राय हुए निलंबित, मालखाने का प्रभार न देने पर हुई कार्रवाई

जांच के दौरान पकड़ा

जानकारी के अनुसार बिहार के पटना से दवाइयों की खेप पलामू में आ रही थी. इसी दौरान मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बिस्फुटा पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान दवाओं से लदी पिकअप वैन को पुलिस ने रोका. पिकअप वैन में कारोबारी कोई भी कागजात को नहीं दिखा पाए, जिसके बाद पुलिस ने वैन को टाउन थाना ले गई. मामले में पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को जानकारी दी, जिसके बाद दवाओं की जांच शुरू हुई. टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि मामले में ड्रग इंस्पेक्टर जांच कर रहे हैं, उनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मानकों का उल्लंघन

जिस पिकअप वैन से दवाओं का ट्रांसफर हो रहा था. वह मानक के अनुसार नहीं था. पिकअप वैन में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान दिए जाने वाले इंजेक्शन भी थे. इंजेक्शन को दो से 8 डिग्री तापमान में रखे जाते हैं, लेकिन पिकअप वैन में खुले में उसे ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था. पिकअप वैन में कई जीवन रक्षक दवाएं मिली हैं, जिन्हें मानक के अनुसार गाड़ी में नहीं रखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.