पलामूः जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र में हिंसा और आगजनी के बाद प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के टॉप कमांडरों खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. टीएसपीसी के टॉप कमांडर सह 10 लाख के इनामी शशिकांत गंझू, नगीना, रंजन, दिनेश समेत सात नामजद जबकि 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 385 ,427, 43, 17 सीएलए एक्ट लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Palamu News: पलामू में नक्सलियों का उत्पात, लेवी के लिए कई गाड़ियों को जलाया
दरअसल मंगलवार की रात पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडाघाट में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी ने एक ईंट भट्ठा पर खड़ी ट्रैक्टरों को फूंक दिया था. बाद में ईट भट्ठा के मालिक सत्या मेहता के बयान और आवेदन के आधार पर पुलिस ने टीएसपीसी के टॉप कमांडरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पलामू पुलिस ने नावाबाजार, छतरपुर, पांडू, बिश्रामपुर, पाटन और मनातू थाना क्षेत्र में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया है.
पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर एक साथ अभियान शुरू किया है. अभियान में आईआरबी, जगुआर, जैप और जिला बल के 300 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है. पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा नक्सलियों के खिलाफ अभियान की मानिटरिंग कर रहे हैं और कई दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के नक्सलियों को टारगेट कर अभियान को शुरू किया है. पलामू में एक लंबे अरसे के बाद प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी ने लेवी के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया है.
पलामू के नावाबाजार इलाके में बड़े पैमाने पर ईट भट्ठा का संचालन होता है. नक्सली आगजनी कर दहशत फैला कर लेवी वसूलना चाहते हैं. कुछ वक्त पहले तक इलाके से नक्सली आसानी से लेवी वसूल लेते थे लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों की मौजूदगी के बाद नक्सलियों को लेवी मिलना बंद हो गया था. कई इलाकों से नक्सलियों को लेवी मिलना बंद हो गया. इसी बौखलाहट में इस घटना को अंजाम दिया गया है.